Mukesh Sahani कुढ़नी पहुंचे, कहा- जदयू से पूछकर थोड़े प्रत्याशी उतारेगी VIP

Mukesh Sahani कुढ़नी पहुंचे और मतदाताओं से विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर तय कर चुकी है. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज मतदाताओं और पदाधिकारियों से चर्चा किया गया है, सभी ने मुझे निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 8:29 PM

Mukesh Sahani शनिवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पहुंचे और मतदाताओं से विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर तय कर चुकी है. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज मतदाताओं और पदाधिकारियों से चर्चा किया गया है, सभी ने मुझे निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि रविवार को पटना में निर्णय की घोषणा की जाएगी. जदयू द्वारा महागठबंधन के प्रत्याशी उतारे जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा सभी पार्टियों को अपने प्रत्याशी उतारने और तय करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि वीआईपी भी अपना प्रत्याशी उतारेगी तो किसी से थोड़े किसी से पूछेगी?

निषादों के विकास के लिए कर रहे काम

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक फिर से दावा करते हुए कहा कि पार्टी निषादों के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वीआईपी के चार विधायकों को तोड़ लिया. कुढ़नी में भाजपा को हराना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने दोहराया कि कल यानी रविवार को वीआईपी कुढ़नी उपचुनाव को लेकर अपने निर्णय की घोषणा करेगी. गौरतलब है कि अन्य पार्टियां भी कुढ़नी में अपने प्रत्याशी को उतारने वाली है. वहीं चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वो इस उपचुनाव में भी भाजपा के समर्थन में प्रचार करेंगे.

16 को प्रत्याशी करेंगे नामांकन

मुकेश सहनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 16 नवंबर को वीआईपी का प्रत्याशी अपना नामांकन करेगा. रविवार को नाम की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी को नामांकन की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी और मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. भाजपा के प्रत्याशी को हराना उनका मुख्य मकसद है. बोचहा के उप चुनाव में हमने अपनी ताकत दिखाई है. कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भी हम एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे

Next Article

Exit mobile version