14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में भी नाव की सवारी करेंगे मुकेश सहनी, चुनाव आयोग ने दिया VIP को चुनाव निशान

मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नाव छाप चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया है. अब यह पार्टी इसी नाव छाप चिन्ह के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.

पटना. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नाव छाप चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया है. अब यह पार्टी इसी नाव छाप चिन्ह के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी. बिहार में मिले नाव चिन्ह को दूसरे राज्यों में निशान के रूप में उपयोग करने मिली अनुमति ये समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है.

चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि पार्टी कि आयोग ने पार्टी की मांग के अनुरूप चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. इसके लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग का धन्यवाद करती है. वीआईपी को नाव छाप चुनाव चिन्ह मिलने से पार्टी को फायदा होगा, क्योंकि पार्टी के समर्थक इस चिन्हा से प्राचीन काल से ही परिचित हैं. उनकी नाव से खासी पहचान रही है.

देव ज्योति ने कहा कि मुख्य रूप से मछुआ समाज नाव से मछली मारना आदिकाल से करते रहा है. पार्टी नाव छाप को लेकर ही अपने समर्थकों के बीच जाएगी. इससे ग्रामीण जनता के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को समन्वय स्थापित करने में काफी सुविधा होगी. पार्टी के पहचान चिन्ह को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी काफी जोर-शोर से शुरू कर दिया है.

गांव गांव में पार्टी चिन्ह के आधार पर झंडा पताका बनाए जा रहे हैं. शहरों में पोस्टर बैनर लगाने की कवायद चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही यह चुनाव चिन्ह आम जनता के बीच लोकप्रिय हो जाएगा, जो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत दिलाने में सहायक होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें