19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है, इनकी सभी नीतियां झूठी : मुकेश सहनी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले मुकेश सहनी ने कई चुनावी सभा की. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम थम गया है. उससे पहले विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और पटना में एक के बाद एक चुनावी सभाएं कीं. जहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की.

बीजेपी और पीएम पर हमलावर हुए सहनी

इन सभाओं को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग देश की सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के झूठे और खोखले वादों का मकसद सिर्फ आपका वोट लेकर देश की सत्ता पर कब्जा होना है.

सहनी ने कहा कि आज हमारे देश में जो राजनीति हावी हो रही है, वह सिर्फ अलगाव फैलाने और अपना फायदा उठाने की राजनीति है. प्रधानमंत्री मोदी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं और यह बात किसान आंदोलन के दौरान बिल्कुल साफ हो गई. उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा की सारी नीतियां सब झूठी हैं. वह जनता के सामने खोखले वादे करते हैं. जितनी हल्की बातें भाजपा वाले करते हैं, वो सब सिर्फ और सिर्फ सत्ता पाने के लिए है. उन्‍हें बस किसी भी तरह से सत्ता हासिल करनी है.

सहनी ने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन का साथ निभाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज जो सरकार बैठी है उसका संविधान पर विश्वास नहीं है. आज संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने की साजिश हो रही है. सहनी ने कहा कि दस साल पहले मोदी जी ने युवाओं, किसानों, गरीबों के लिए कई वादा किया थे, लेकिन आज एक भी पूरा नहीं हुआ.

सहनी ने कहा कि आज दस सालों में विकास के नाम पर पांच किलो ग्राम अनाज देने की बात की जा रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद सरकार की प्राथमिकता युवा को नौकरी, किसानों को सम्मान और गरीबों का अधिकार होगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए थमा प्रचार का शोर, बिहार की 8 सीटों पर दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें