Loading election data...

‘मोदी मैजिक न बिहार में चला, न देश में’, मुकेश सहनी का बीजेपी पर हमला, कहा- 400 पार की निकल गई हवा

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद वीआईपी के मुकेश सहनी ने एक बयान जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. साथ ही जनता और कार्यकर्ता के प्रति आभार प्रकट किया है.

By Anand Shekhar | June 5, 2024 3:54 PM

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद बयान जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चला और भाजपा का 400 पार का नारा भी धराशायी हो गया.

जनता और कार्यकर्ता का जताया आभार

सहनी ने देश की जनता के फैसले का सम्मान करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रति जनता से मिले सहयोग और समर्थन के लिए तहे दिल से आभार जताया है. उन्होंने वीआईपी पार्टी के सभी पदाधिकारियों और समर्थकों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने हम पर विश्वास बनाए रखा और देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में हमारा साथ दिया.

संघर्ष जारी रहेगा

सहनी ने कहा कि लोगों की सेवा और आरक्षण समेत निषाद समाज के हितों की लड़ाई के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने चुनाव नतीजों के लिए इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद और बधाई दी.

लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में इंडिया गठबंधन विजयी

मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सीटें बढ़ी हैं. मतदाताओं का विश्वास महागठबंधन पर बढ़ा है. इस चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में इंडिया गठबंधन विजयी हुआ है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में निषाद आरक्षण और सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे और आगे भी जीतेंगे. अंत में उन्होंने एक बार फिर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

सहनी की पार्टी नहीं जीत पायी एक भी सीट

बता दें कि चुनाव के दौरान मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के साथ दो सौ से अधिक चुनावी सभाओं में भाग लिया था. परिणाम स्वरूप बिहार में महागठबंधन को 2019 के चुनाव से ई बार आठ सीटें अधिक मिली है. हालांकि मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी अपनी एक सीट भी नहीं जीत पायी. उन्होंने तीन सीट पर उम्मीदवार उतारे थे.

Also Read:

बिहार में चिराग पासवान का स्ट्राइक रेट रहा 100 फीसदी, LJPR ने जीती सभी 5 सीटें

बिहार की जिन 16 लोकसभा क्षेत्रों में पीएम नरेंद्र मोदी ने की सभा, उन सीटों पर क्या रहा नतीजा?

Next Article

Exit mobile version