9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव को लेकर सियासत हुई तेज, मुकेश सहनी ने महागठबंधन और BJP को दी इस बात की चुनौती

Kudhani Assembly By-Election: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक बार उनको काम करने का मौका देने की अपील की.

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब सियासत अपने चरम पर है. बीजेपी, महागठबंधन के साथ मुकेश सहनी ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दिया है. मतदान की तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ते जा रही है. इन सब के बीच मंगलवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रोड शो और जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और महागठबंधन के नेताओं को चुनौती भी दी.

‘विकास के लिए नहीं की गयी कोशिश’

इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी के विकास के लिए सही अर्थों में अबतक प्रयास नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि सड़कों के सुधार का दावा करने वाले महागठबंधन और भाजपा के नेताओं को कुढ़नी आकर बिहार की वास्तविकता देखनी चाहिए.उन्होंने लोगों से ढाई वर्ष के लिए वीआईपी को देने की अपील की.

समस्याओं का हल करने का किया वादा

इस दौरान मुकेश सहनी ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि अगर वे ढाई साल में कुढ़नी की बुनियादी समस्याओं को हल नहीं कर पाएंगे, तो वे वीआईपी के लिए फिर कभी जनता से वोट नहीं मांगेगे. रोड शो के दौरान उन्होंने लोगों से वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार को वोट करने की अपील की. मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाला समय वीआईपी की है. उन्होंने वीआईपी प्रत्याशी के जीत का दावा भी किया.

सर्व समाज वीआईपी के साथ- देव ज्योति

वहीं, पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि आज अति पिछड़े के नेता द्वारा सवर्ण समाज से आने वाले नीलाभ कुमार को टिकट देना. भाजपा को नहीं पच रहा है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से बीजेपी अनाप-शनाप बयानबाजी भी कर रही है. देव ज्योति ने आगे कहा कि आज सर्व समाज वीआईपी के साथ है. बता दें कि सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने आज मंगलवार को कुढ़नी विधानसभा के बाघी ग्राउंड, मरीचा, सोनवर्षा चौक, लक्ष्मीपुर टोला, हरि शंकर मनिहारी पंचायत सहित कई क्षेत्रों में रोड शो किया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें