मुकेश सहनी के पिता की हत्या में सहयोग करनेवाले अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही पुलिस…

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई सारे सबूत मिले हैं. उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है.

By RajeshKumar Ojha | July 18, 2024 7:36 PM

मुकेश सहनी के पिता की हत्या करने के मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ मामले के खुलासे का दावा करनेवाली जिला पुलिस हत्या में सहयोग करनेवालों तक नहीं पहुंच सकी है. जिन चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं. लगातार पूछताछ कर उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाने में पुलिस जुटी है.

जानकारी के अनुसार, साक्ष्य जुटाने के बाद ही सभी का नाम सार्वजनिक किया जायेगा. पुलिस के मुताबिक मुख्य अभियुक्त ने अपने सभी सहयोगियों का नाम पुलिस को बताया है. उसके बयान के आधार पर संबंधित सहयोगियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार काजिम अंसारी ने चार साथियों का नाम बताया है. उन लोगों से पूछताछ की गयी है.

ये भी पढ़ें… बिहारशरीफ में ED की बड़ी कार्रवाई, वकील समेत 4 ठिकानों पर छापेमारी, जानें क्या है मामला…

उनके खिलाफ कुछ साक्ष्य भी जुटाये गये हैं. वहीं, घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने जिस हथियार का उपयोग किया, वह भी अब तक तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. बुधवार को घर के पीछे के गड्ढे में हथियार की तलाश का प्रयास किया गया. गड्ढे से पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी. गुरुवार की शाम तक हथियार तलाशने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.

हत्या में संलिप्त सहोयगी पर पुलिस की नजर

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई सारे सबूत मिले हैं. उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. हथियार को जिस जगह फेंकने की बात बतायी थी, वहां तलाशी ली गयी. हथियार नहीं मिला है. गिरफ्तार अभियुक्त ने चार लोगों के नाम बताये हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्दबाजी में कोई कदम उठाना नहीं चाहती है. जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. बाबू राम, डीआइजी, मिथिला क्षेत्र

Exit mobile version