16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्राट चौधरी के मुरेठे पर है मुकेश सहनी की नजर, बोले- बिहार की सियासत में बहुत जल्द होगा बड़ा बदलाव

अभी बिहार की सियासत में बहुत कुछ बदलनेवाला है. आज जो बिहार की राजनीति में स्थिति दिख रही है, उसमें बहुत जल्द आप लोगों को फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. सहनी ने कहा कि एनडीए का सरकार बन जाना महज एक बदलाव है, अभी वो बदलाव बाकी है जिसके लिए भाजपा ने यह गठबंधन किया है.

पटना. बिहार की सियासत में अभी बहुत कुछ होना बाकी है. यह दावा है विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अभी जो बदलाव हुआ है वो अधूरा है. अभी बिहार की सियासत में बहुत कुछ बदलनेवाला है. आज जो बिहार की राजनीति में स्थिति दिख रही है, उसमें बहुत जल्द आप लोगों को फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. सहनी ने कहा कि एनडीए का सरकार बन जाना महज एक बदलाव है, अभी वो बदलाव बाकी है जिसके लिए भाजपा ने यह गठबंधन किया है.

एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं

मुकेश सहनी ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज नीतीश कुमार के नेतृत्व की बात कर रहे हैं, लेकिन जब तक वो अपना मुरेठा नहीं खोलते हैं तब तक एनडीए में सबकुछ ठीक है यह नहीं समझा जा सकता. एनडीए में लड़ाई है, सत्ता जरूर मिल गया है, लेकिन भाजपा को ताकत चाहिए जो ताकत नीतीश कुमार ने अब तक भाजपा को नहीं दिया है. यही कारण है कि शपथ ग्रहण के इतने दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है.

बड़े दलों को जनता की कोई फिक्र नहीं

सन आफ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में जिस तरह हाल के दिनों में उथल-पुथल देखा गया, उसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता है. ऐसे बड़े दलों को जनता की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जोड़ तोड़ की राजनीति के बदले राजनीतिक दलों को एक विचारधारा के साथ काम करना चाहिए. इस प्रकार की राजनीति से न तो राज्य का विकास होता है और न ही समाज का विकास हो सकता है. सरकार का काम रुका हुआ है, जिसका सबसे अधिक खामियाजा गरीब लोगों को उठाना पड़ता है.

Also Read: भभुआ पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा, निषाद अब वोट नहीं बेचेगा, आरक्षण के संघर्ष के लिए ले रहा संकल्प

भाजपा को अभी और साथी की जरुरत

मुकेश सहनी ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में 400 पार, तब उन्हें नीतीश कुमार की जरूरत क्यों पड़ी. इससे साफ है कि भाजपा को 400 सीट क्या 200 भी नहीं आ रही है. भाजपा को अभी और कई साथी की जरूरत पड़ेगी. उनकी पार्टी अकेले नहीं बल्कि किसी न किसी गठबंधन के साथ ही चुनाव लडेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जल्द इसका खुलासा करेगी. उन्होंने कहा कि उनका तथा उनकी पार्टी का उद्देश्य निषाद समाज का कल्याण और आरक्षण दिलाना है, जो गठबंधन इस स्टैंड के साथ होगा, हमारी पार्टी उसके साथ जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें