Loading election data...

मुकेश सहनी हैं बिहार के सबसे अमीर मंत्री, विजय चौधरी के पास मात्र 5000 नकदी, नीतीश कुमार के कैबिनेट सहयोगियों ने सार्वजनिक की अपनी संपत्ति

वेबसाइट पर जारी संपत्ति के आंकड़ों के मुताबिक मुकेश सहनी सबसे अमीर मंत्री हैं, जबकि विजय चौधरी के पास महज पांच हजार कैस है. कृषि मंत्री के पास शहर में अपना कोई मकान नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2021 9:51 AM

मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने गुरुवार को वर्ष 2020 में अर्जित अपनी संपत्तियों को सार्वजनिक कर दिया. वेबसाइट पर जारी संपत्ति के आंकड़ों के मुताबिक मुकेश सहनी सबसे अमीर मंत्री हैं, जबकि विजय चौधरी के पास महज पांच हजार कैस है. कृषि मंत्री के पास शहर में अपना कोई मकान नहीं है. पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट.

10 करोड़ के मालिक हैं मुकेश, मुंबई में है तीन मकान

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी के पास मुंबई में अपना तीन मकान है. उनकी कुल कीमत करीब सात करोड़ 47 लाख रुपये है. इसके सहित उनके पास करीब 10 करोड़ 85 लाख 95 हजार 812 रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें से चल संपत्ति करीब एक करोड़ 25 लाख 95 हजार 812 रुपये है. वहीं करीब नौ करोड़ 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.

उनके पास कृषि भूमि नहीं है. वे सोने-चांदी के शौकीन हैं. उनके पास 112 ग्राम सोने के आभूषण हैं. इसके साथ ही उनके पास करीब पांच लाख रुपये कीमत की एक फोर व्हीलर गाड़ी है. वहीं उनकी पत्नी के पास कुल एक करोड़ 48 लाख 41 हजार 237 रुपये की संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति करीब 23 लाख 41 हजार 237 रुपये है. वहीं अचल संपत्ति करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की मूल्य की है.

ग्रामीण विकास मंत्री विजय चौधरी के पास मात्र 5000 नकदी

संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी की कुल चल और अचल संपत्ति एक करोड़ 94 लाख की है. इसमें उनकी पत्नी के नाम संपत्ति भी शामिल है. विजय चौधरी की आमदनी का स्रोत सरकार की ओर से मिलने वाले वेतन और बैंकों में जमा धन राशि का ब्याज मात्र है. उनके पास नकद पांच हजार जबकि पत्नी के पास एक लाख रुपये नकद है. पत्नी के पास 210 ग्राम सोने का जेवर भी है.

नकदी के नाम पर केवल 60 हजार है बिजेंद्र यादव के पास

खाद्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास कुल चल और अचल संपत्ति करीब एक करोड़ 82 लाख 86 हजार 744 रुपये है. इसमें चल संपत्ति करीब एक करोड़ 13 लाख 86 हजार 744 रुपये की हैं. इसमें नकद राशि केवल 60 हजार रुपये हैं. चल संपत्ति में उनके पास 75 हजार रुपये का पंद्रह ग्राम सोना है. हालांकि उनके पास विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय एजेंसियों के पास केवल 1,12,51,744 रुपये जमा हैं.

उनके पास कृषि योग्य कुल भूमि की कीमत 42 लाख रुपये की की है. उनके पास सुपौल नगरपरिषद में 27 लाख रुपये का मकान भी है. बीएसएनएल टॉवर प्रति महीने 1320 रुपये किराया मिलता है. कुल दस हजार रुपये प्रति माह किराया आता है. जहां तक उनकी पत्नी के नाम कुल चल और अचल संपत्ति की कीमत 567000 रुपये है. उनके पास पांच लाख रुपये कीमत का सौ ग्राम सोना ,35 हजार रुपये की 900 ग्राम चांदी है.

कृषि मंत्री अमरेंद्र के पास नहीं है मकान

कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह न तो हथियार रखते हैं, नहीं शहर में मकान है. बैंक में कैश उनसे अधिक पत्नी के पास है. हालांकि दोनों की कुल चल- अचल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ है. मंत्री के पास 60 हजार रुपये नगदी है. पत्नी आशा देवी पर 25 हजार नगदी है. तीन बैंक खातों में 2606447.12 रुपया है. इसके अलावा 829559 की फिक्स डिपोजिट और 999950 का शेयर बांड है. स्कॉर्पियो के मालिक हैं.

श्रम मंत्री जिवेश कुमार के पास साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति

श्रम संसाधन, पर्यटन एवं खान व भूतत्व विभाग के मंत्री जिवेश कुमार के पास कुल संपत्ति तीन करोड़ 57 लाख छह हजार 546 रुपये की है. मंत्री के पास एक गाड़ी है. वहीं, कर्ज के रूप में 22 लाख 67 हजार और पत्नी के नाम पर 50 लाख से अधिक है.

जिवेश कुमार के पास 290 ग्राम का सोना और पत्नी के पास 350 ग्राम, 80 ग्राम और 65 ग्राम चांदी है. मंत्री के पास कैश के नाम पर एक लाख 88 हजार और बैंक राशि जमा चार लाख 46 हजार 246 रुपये जमा है. मंत्री और उनकी पत्नी के पास करीब 19 लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के गहने हैं.

पीएचइडी मंत्री डॉ रामप्रीत के पास पत्नी से ज्यादा पैसे

पीएचइडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान बैंक हो या कैश, दोनों जगह पत्नी से ज्यादा पैसे अपने पास रखते हैं. उनके पास 50 हजार तो पत्नी के पास 40 हजार कैश है. जबकि उनके दो बैंक खातों में दो लाख 57 हजार रुपये हैं. पत्नी के एक बैंक खाते में 88 हजार 420 रुपये ही जमा हैं और दो लाख की एक एलआइसी भी है.

अपने नाम पर दो गाड़ी पांच लाख मूल्य की पंजाब नंबर की जाइलो और चार लाख 60 हजार मूल्य की रेनो क्विड है. पत्नी के पास एक लाख रुपये का सोना और 12 हजार 582 रुपये मूल्य की चांदी के गहने हैं. इसके अलावा उनके नाम से दरभंगा के ग्राम- सिलबेली में 1.4 एकड़ और पांच कट्ठा जमीन है, जिसकी कीमत सात लाख है. पत्नी के नाम छह लाख मूल्य की एक एकड़ जमीन है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version