VIP प्रमुख मुकेश सहनी आज 4 करोड़ के रथ से निकालेंगे निषाद आरक्षण यात्रा पर, जानें इसकी खासियत
वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकल रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई से एक बस मंगवाई है. यह बस कई बड़े सुपरस्टार्स के वैनिटी वैन से भी ज्यादा आलीशान है. इस रिपोर्ट से जानिए चार करोड़ के इस बस की क्या खासियत है...
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी का किसी भी गठबंधन (NDA या I-N-D-I-A) से तालमेल नहीं होने के बाद अब वो मंगलवार 25 जुलाई से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकल रहे हैं. इस दौरान वो पूरे बिहार, उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और झारखंड के कुछ जिलों की यात्रा करेंगे. इस यात्रा के जरिए वो अपनी पार्टी को मजबूत करने से साथ ही निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग करेंगे. चार नवंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वो तकरीबन 80 जिलों में जाएंगे. इस यात्रा के लिए सहनी ने मुंबई से एक रथ मंगवाया है जो कि आकर्षण व चर्चा का विषय बन गया है. सूत्रों की मानें तो इस रथ की कीमत चार करोड़ रुपये है.
बस तैयार करने में दो महीने का लगा वक्त
वीआईपी प्रमुख जिस रथ से यात्रा करने वाले हैं वो किसी राजा- महराजा के दरबार से कम नहीं दिखती. सहनी की यह रथ इतनी आलीशान व लग्जीरियस है कि अच्छे-अच्छे सुपर स्टार्स की वैनिटी वैन भी उसके सामने फेल है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस रथ को मर्सिडीज बेंज बस को मुंबई के कारीगरों द्वारा कस्टमाइज कर मुकेश सहनी के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है. इस बस को बनाने में दो महीने का वक्त लगा है. लाल रंग की बस पर मुकेश सहनी की कई तस्वीरों को लगाकर उन्हें प्रमुखता से दिखाया गया है.
जुब्बा सहनी और फूलन देवी की तस्वीर भी लगायी बस पर
बस पर मुकेश सहनी की तस्वीर के साथ ही एक टैगलाइन लिखा गया है कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में निषादों ने ललकारा है… आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं… गठबंधन नहीं तो वोट नहीं. इसके साथ ही शहीद जुब्बा सहनी और फूलन देवी की तस्वीर भी बस पर लगायी गई है. वहीं, बस के अंदर प्रवेश करने के लिए सीढ़ियों को भी काफी चमकदार बनाया गया है. बस में प्रवेश करते ही ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी राज दरबार में प्रवेश कर गए हो. इसका पूरा इंटीरियर गोल्डन व लाल रंग में सजाया गया है.
बस में मीटिंग रूम के साथ, बाथरूम व बेडरूम भी
बस के अंदर राजशाही अंदाज वाले फर्नीचर, लाइटिंग, पेंटिंग इत्यादि लगाए गए हैं. जो इस बस की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. बस के अंदर एक मीटिंग रूम भी बनाया गया है. जिसमें सात लोगों के बैठने के लिए राजशाही कुर्सी वो सोफ़ा लगाया गया है. इस मीटिंग हॉल में आने के बाद कुछ ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी राजा के दरबार में पहुंच गए हो. इसके साथ ही इस बस में अटैच्ट लग्जीरियस बाथरूम के साथ एक बेडरूम भी बनाया गया है. साथ ही मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है.
हम किसी गठबंधन के साथ नहीं : मुकेश सहनी
वहीं, इससे पहले मुकेश सहनी ने कहा था कि अभी वो किसी नहीं गठबंधन के साथ नहीं है. अभी वो सिर्फ विकासशील इंसान पार्टी के साथ हैं. निषाद को आरक्षण मिले इसके लिए वे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पावर होगी तब ही निषादों को आरक्षण मिल सकेगा. इसलिए हमने विकासशील इंसान पार्टी का गठन किया है. हम अपनी पार्टी के माध्यम से निषादों के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं. जो हमें आरक्षण देगा हम उनके साथ होंगे. लोगों को निषाद समाज का फिक्र करना होगा. जो निषाद समाज की चिंता करेंगे हम उनके साथ हैं. हमकों कोई भाव दे या ना दें उससे हमें मतलब नहीं है.
Also Read: गया में पितृपक्ष मेला महासंगम की तैयारी शुरू, जानिए किन वेदियों पर है पिंड दान करने का विधानएक-एक गांव में जाएंगे वीआइपी के कार्यकर्ता
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान पार्टी के पदाधिकारी एक-एक गांव में जाएंगे. मुकेश सहनी ने बताया कि यात्रा के दौरान कार्यकर्ता सभी से संकल्प करायेंगे की वो किसके साथ हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि आने वाले समय में वीआईपी पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसके साथ हम खड़े हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि हमें जितना भी मौका मिला, हमने इसके दौरान जितना काम हो सकता था उतना काम किया. आने वाले समय में यदि हमें फिर से मौका मिलेगा, तो हम निषाद जाति के कल्याण की ही बात सोचेंगे. हमारी अपनी विचारधारा है उसके लिए हम जीते हैं. उसके लिए हम काम करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. हमारी पार्टी का हर एक पदाधिकारी हर एक गांव में जाएंगे और पार्टी की तरफ से अपनी बात रखेंगे. हर घर के लोगों से यह संकल्प कराया जाएगा कि वो अपने बच्चों के भविष्य के साथ खड़े हैं.