28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी नहीं उतारेगी उम्मीदवार,BJP को हराने वाले प्रत्याशी का करेगी समर्थन

Bihar by-election: विकासशील इंसान पार्टी गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. उपचुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी उस उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है, जो भाजपा प्रत्याशी को हरा सकें.

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) बिहार की दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इसकी घोषणा गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने की. वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पूर्व में पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय ली थी, लेकिन आज सबसे बड़ी जरूरत आरक्षण को बचाए रखने की है. उन्होंने कहा कि देशभर में आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, जिसे लेकर हमारी लड़ाई जारी है.

BJP को हराने वाले प्रत्याशी का करेगी समर्थन

वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि VIP की प्राथमिकता सत्ता नहीं, संघर्ष की रही है. अभी आरक्षण छीनने की जो साजिश की जा रही है, उसकी लड़ाई लड़ना जरूरी है. इस कारण पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है. इस उपचुनाव में वीआईपी उस उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है, जो भाजपा प्रत्याशी को हरा सकें.

पार्टी जल्द ही करेगी कार्यकर्ताओं से बात

भाजपा की इस उपचुनाव में हार तय है. देव ज्योति ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव में सभी प्रत्याशियों पर नजर बनाए रखें. पार्टी जल्द ही कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर दोनों विधानसभा में समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी.

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव 

बतादें कि मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में है. वहीं, बीजेपी की ओर से ललन सिंह की पत्नी खड़ी हुई हैं. इस सीट पर बीजेपी और महागठबंधन में कड़ी टक्कर बतायी जा रही है. हालांकि, मोकामा से कई बार अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके ललन सिंह अभी तक जीत नहीं पाए हैं. वहीं, इस बार उन्होंने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है. वहीं, गोपालगंज में बीजेपी ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है, जो पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं. गोपालगंज विधानसभा में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें