बिहारः खगड़िया में कानून व्यवस्था पर मुकेश सहनी ने खड़े किए सवाल, पढ़िए क्या कुछ कहा…

खगड़िया में तो एक दिन में दो लोगों की हत्या हो रही है. इससे साफ है कि खगड़िया में पुलिस अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 9:13 PM

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज खगड़िया के भदास गांव पहुंचे और अपराधियों द्वारा मारे गए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर सहनी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस संबंध को लेकर उन्होंने खगड़िया के पुलिस अधीक्षक से बात कर हत्या में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही.

पत्रकारों से बात करते हुए सहनी ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ी है. जब खगड़िया जैसा छोटा जिला नहीं संभल रहा है तो प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझी जा सकती है. खगड़िया में तो एक दिन में दो लोगों की हत्या हो रही है. इससे साफ है कि खगड़िया में पुलिस अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि दुख के इस घड़ी में वीआईपी परिवार पीड़ित परिजनों के साथ हैं और हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर अपना आंदोलन तेज करेगी.

Next Article

Exit mobile version