Bihar Politics: संकल्प यात्रा में सहनी पहुंचे सुपौल, पढ़िए आरक्षण को लेकर क्या कुछ कहा…
मुकेश सहनी ने कहा कि जो हमारी सुनेगा, हम भी उसकी ही सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नहीं सुनेंगे. अपने अधिकार के लिए जो संघर्ष करना पड़ेगा वह सब हम करेंगे.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी ) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शनिवार को ‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ के क्रम में सुपौल पहुंचे. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि निषाद संकल्प यात्रा में उमड़ रही लोगों की भीड़ और लिया जा रहे संकल्प से संदेश साफ है कि अब हमे आरक्षण लेने से कोई नहीं रोक सकता. सहनी ने कहा कि यह जनसैलाब एवं लोगों का पार्टी के प्रति संकल्पित होकर समर्थन देने का संदेश साफ है, कि निषाद भाइयों ने तय कर लिया है कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नहीं सुनेंगे. उन्होंने कहा कि हम नदियों में मछली मारने वाले हैं लेकिन राजनीतिक में हमारी प्राथमिकता निषादों का आरक्षण है. आज निषादों के पास न घर है न इलाज के लिए अस्पताल.
पिपरा के बाद यह यात्रा कोरियापती होते हुए जीवच्छपुर पहुंची. सहनी ने इन सभी स्थानों पर उपस्थित हजारों लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक और अधिकार तथा समाज की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया.कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक हम लोग शांत नहीं बैठने वाले नहीं हैं. आगे उन्होंने अपने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को अब हम भी पढ़ायेंगे. जो गलती हमारे पूर्वजों ने किया हम नहीं करेंगे. निषाद आरक्षण कोई भीख के रुप में नहीं मांग रहे हैं बल्कि अपना अधिकार मांग रहे हैं. सहनी ने कहा कि कई राज्यों में आज निषादों को आरक्षण है. लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में नहीं है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूर्वजों ने कठिनाइयों का सामना किया और आज अगर हम नही संघर्ष करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को संघर्ष करना पड़ेगा.
बिहार और झारखंड के निषादों के अधिकार के लिए भी लड़ाई लड़ेंगे
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी झारखंड के डालटनगंज में अपनी संकल्प यात्रा के दौरान कहा था कि हम बिहार के साथ झारखंड के निषादों के अधिकार के लिए भी लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान कोरीडीह पुल बॉर्डर और हुसैनाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने निषादों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि अपने परिवार, समाज के अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा और आज नहीं तो कल जीत हमारी ही होगी. इसके साथ ही उन्होंने जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया.
जो हमें सम्मान देगा वही दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा
सहनी ने कहा कि बिहार, झारखंड और यूपी भी हिंदुस्तान में है, लेकिन अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन इन राज्यों में आरक्षण को लेकर हमलोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. आज की यात्रा एनटीपीसी, नवीनगर से शुरू हुई और कोरिडीह पुल बॉर्डर, दंगवार पुल होते हुए हुसैनाबाद और जपला पहुंची. इस दौरान सभी स्थानों पर सहनी का जोरदार स्वागत किया गया. सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमें सम्मान देगा वही दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग सामंतवादी विचारधारा के हैं उनके लिए दिल्ली दूर हो जायेगी. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार हमने बनाई थी, चार विधायक खरीदकर हमे ही सरकार से बाहर कर दिया. उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि उसका बदला लिया जाए.
Also Read: मुजफ्फरपुर नाव हादसाः सुष्मिता का भगवतपुर में मिला शव, सात की अभी भी तलाश जारी, पढ़िए मुकेश सहनी ने क्या कहा?
सहनी ने कहा दिल्ली, लंदन से भी दूर होगा
बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी ) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शनिवार को सीवान में ‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ के क्रम में कहा कि जो हमसे दुश्मनी करेगा, उसके लिए दिल्ली, लंदन से भी दूर हो जाएगा. सहनी ने आगे कहा कि निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ में आने वाली भीड़ से साफ है कि पार्टी के प्रति संकल्पित समर्थकों की तदादा बढ़ गई है. निषाद भाईयों ने तय कर लिया है कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नहीं सुनेंगे. आज की यात्रा की शुरुआत टंडवा से हुई. सहनी ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर सीधा सियासी हमला बोला. उन्होंने साफ लहजे में चुनौती देते हुए कहा कि जो हमसे दुश्मनी करेगा, उसके लिए दिल्ली, लंदन से भी दूर हो जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम किसी भी हाल में निषाद आरक्षण लेकर रहेंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र सरकार पर पांच किलो अनाज देने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि पांच किलो अनाज दिया जा रहा. यह कोई केंद्र सरकार हमपर रहम नहीं कर रही है. यह मुफ्त आनाज देश के लोगों के पैसे से दिया जा रहा है.
पीएम मोदी पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि किसी निषाद के बेटे को बैठा दो, हम 10 किलो अनाज मुफ्त देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए ही होती है. सहनी ने आगे कहा कि जाति के नाम पर आज देश में अमीरी और गरीबी है. एक वर्ग में जहां 90 प्रतिशत अमीर और 10 प्रतिशत गरीब है तो पासवान, निषाद वर्ग में 10 प्रतिशत अमीर और 90 प्रतिशत गरीब हैं. सहनी ने कहा कि देश का संविधान एक है , एक प्रधानमंत्री है तो बिहार, यूपी और झारखंड के निषादों से धोखा क्यों? विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी इससे पहले मंगलवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा लेकर सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला पहुंचे.सहनी ने यहां पर आए अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसे. उन्होंने नरेंद्र मोदी से प्रत्येक साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा पर सवाल करते कहा कि आज नौ साल हो गए लेकिन नौ लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिला.
मंदिर, मस्जिद मुद्दे पर भाजपा पर कसा तंज
इसके साथ ही उन्होंने मंदिर, मस्जिद मुद्दे पर भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंदिर बनाना समाज का काम है. सरकार का काम अस्पताल, स्कूल बनाना है. उन्होंने कहा कि निषाद के बच्चे आज सही इलाज के अभाव में दम तोड रहे हैं. सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी बच्चो को पढ़ाने और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हाथों में गंगा जल देकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया. यात्रा में लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित सहनी ने कहा कि आज निषाद के उत्साह को देखते हुए साफ है कि अब निषाद दिल्ली वालों के साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि अब निषाद उन्हीं के साथ होगा जो हमारे बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आरक्षण की बात करेगा. सहनी ने कहा कि हमें पांच किलो अनाज नहीं चाहिए , अब हमें अपने बच्चों की नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पांच किलो अनाज देकर ये हमें गुलाम बनाना चाहते हैं. इसके बाद यह संकल्प यात्रा जैतीपुर मोड़, बेलदरियापुर मोड़, श्रम कल्याण केंद्र मैदान, तकियाकला पहुंचा। इन सभी जगहों पर उमस भरी गर्मी के बीच लोगों ने उत्साह के साथ वीआईपी नेता का स्वागत किया.