बिहार में आरक्षण पर बोले मुकेश सहनी, कहा- जिसकी जितनी संख्या, उतनी मिले हिस्सेदारी
वैशाल के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुकेश सहनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिर उठाकर जीना है तो अधिकार के प्रति संघर्ष कीजिए. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि जितनी जिसकी संख्या हो उतनी ही उसे हिस्सेदारी मिले.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज गुरुवार को वैशाली के देसरी स्थित बाजितपुर बिन्द टोला में स्थित शिव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा सह अष्टयाम यज्ञ समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और उसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिर उठाकर जीना है तो अधिकार के प्रति संघर्ष कीजिए. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि जितनी जिसकी संख्या हो उतनी ही उसे हिस्सेदारी मिले.
कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण
वीआईपी प्रमुख ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि समस्त देशवासियों पर असीम कृपा बनी रहे. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में एसटी, एससी और ओबीसी को अधिकार दिया गया है, लेकिन आज तक लोगों को अधिकार का लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण दिया गया है, लेकिन बिहार में आरक्षण अब तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आज आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.
जनसंख्या के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए
मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी आरक्षण की विरोधी नहीं है लेकिन जनसंख्या के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. सहनी ने कहा कि अगर हमे सिर उठाकर जीना है तो संघर्ष करना होगा. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि वर्षों से हमे गुलाम रखा गया है. उन्होंने कहा कि आज संघर्ष की बदौलत ही ऐसी स्थिति है कि आज निषाद का बेटा टिकट मांगने नहीं टिकट बांट रहा है.