19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सहनी का तंज, चुनाव में बेचैन है पीएम मोदी, पटना में कर रहे रात्रि विश्राम

मुकेश सहनी ने सोमवार को राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में कई चुनावी सभाओ को संबोधित किया और भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर घेरा.

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि हमें अंधभक्त नहीं, बल्कि देशभक्त बनना है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि जो अच्छा काम नहीं करेगा, जनता उसे पांच साल में हटा देगी. उन्होंने इस चुनाव को विशेष चुनाव बताते हुए कहा कि यह किसी एक प्रत्याशी का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव गांव से लेकर शहर तक पूरे देश के विकास और प्रगति का चुनाव है.

सहनी ने पीएम पर कसा तंज

सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ताबड़तोड़ इस चुनाव में बिहार आ रहे है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी बेचैनी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब उन्हें चुनाव में पटना में रात्रि विश्राम भी करना पड़ रहा है.

मुकेश सहनी ने कहा कि जिस देश में युवाओं की हालत खराब हो तो उस देश की खराब हालत को समझा जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि इस बार केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस कारण भाजपा के लोग अपनी हार देखकर बौखला गये हैं

लालू यादव की विचारधारा को आगे बढ़ाना है

सहनी ने लोगों से महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत से ही सामाजिक न्याय की लड़ाई मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आज का युवा इंडी गठबंधन के साथ है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वह राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि लालू यादव की विचारधारा को आगे बढ़ाना है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के परिवार से की मुलाकात, बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें