विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बिहार के सभी जिला मुख्यलाय में पार्टी खोलने के क्रम में रविवार को खगड़िया जिला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज ने अपने संघर्ष की बदौलत बिहार में अपना दल और अपना बल बनाया है. सहनी ने आज खगड़िया के गौशाला रोड सूर्यमंदिर चौक, अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स स्थित वीआईपी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया.
मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी एवं निषाद विकास संघ के कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य के सभी जिला में पार्टी कार्यालय खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेतिया, समस्तीपुर, कटिहार सहित कई जिलों में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है और भी विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निषाद समाज आज इस पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं तो पार्टी की प्राथमिकता अति पिछड़ा का विकास करना है. उन्होंने कहा कि गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, अत्यंत पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यको को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक,राजनैतिक एवं समाज को आरक्षण सहित हक-अधिकार दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है, और इसी उद्देश्य से पार्टी निरंतर कार्य कर रही है.
मुकेश सहनी ने वीआईपी को सभी जाति और धर्म की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि निषादों के सहयोग से ही 2020 के चुनाव में एनडीए की सरकार बिहार में बनी, लेकिन कई लोगो को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने भाजपा पर वीआईपी के तीन विधायकों के खरीदने का भी आरोप लगाया. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जिस भाजपा ने हमारे एमएलए तोड़े वह भी अब सरकार से बाहर हो गए. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बहुत कम दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत और परिश्रम से पार्टी ने आज यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय वीआईपी का है. उन्होंने पार्टी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश नहीं देश में इनकी पहचान निषाद नेता के तौर पर हो रही है.