कटिहार. बिहार में जनप्रतिनिधियों पर हमले लगातार हो रहे हैं. पिछले दिनों बेगूसराय में एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेखौफ अपराधियों ने आज कटिहार में मुखिया पति की हत्या कर दी. अपराधियों ने यहां भोज खाने जा रहे मुखिया पति को गोली मार दी. घटना बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिरौली गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पायी है. हत्या के पीछे का कारण भी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस हर नजरिये से पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.
बताया जाता है कि विझारा पंचायत की मुखिया के पति तनवीर राही की हत्या गोली मार कर की गयी है. मुखिया पति तनवीर राही भोज खाने के लिए शिरोल गांव गए हुए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. हालांकि तबतक बदमाश मौके से फरार हो गये थे. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मुखिया पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोसित कर दिया.
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मुखिया पति के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मुखिया पति की हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. इस घटना को लेकर मुखिया समर्थकों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.