14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भागलपुर में मुखिया को प्रखंड प्रमुख ने किया अगवा, 75 लाख रुपये के लेन-देन विवाद में बनाया बंधक

Bihar Crime News: भागलपुर के नवगछिया में जमीन और पैसे के लेन-देन विवाद में प्रखंड प्रमुख ने मुखिया को अगवा कर लिया. मुखिया को बंधक बना लिया गया. मामला तब सुलझा जब पुलिस प्रमुख के घर पहुंची और मुखिया को साथ लेकर थाने आई.

Bihar Crime News: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा में जमीन खरीद-बिक्री में रुपये के लेनदेन को लेकर गुरुवार को रंगरा चौक प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने मदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया को रंगरा स्थित एनएच-31 से अगवा कर बंधक बना लिया. सूचना पर हरकत में आयी पुलिस मोती यादव के घर से मुन्ना मुखिया और मोती यादव को थाना लेकर आयी.

देर रात तक डटी रही पुलिस

दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोपहर एक बजे से देर रात तक दोनों पक्ष थाने में आमने-सामने थे. देर रात दोनों पक्षों में सुलह हुई. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत आसपास के अन्य थानों की पुलिस भी रंगरा थाने में देर रात तक डटी रही. दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग भी थाना में जमा थे.

Also Read: Bihar: भागलपुर-किऊल रूट पर चक्का जाम, खड़ी की गयी विक्रमशिला एक्सप्रेस व इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें
पैसे के लेनदेन का मामला

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों में सुलह हो गयी है. वहीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि दोनों के बीच पैसे के लेनदेन का मामला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. मामले को लेकर देर रात मुन्ना मुखिया को फोन किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.

वाहन रोक जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया

मुखिया पक्ष के लोगों का कहना था कि मुन्ना मुखिया पंचायत भवन में मुखिया संघ की बैठक के बाद अपने लोगों के साथ घर जा रहे थे. मोती यादव ने वाहन रोक कर सब को जबरदस्ती अपने वाहन में बैठाया और चापर गांव स्थित अपने आवास पर ले गये. इस दौरान मुखिया के साथ मारपीट करने का आरोप है. मुखिया के चेहरे पर जख्म के निशान भी थे. वहीं प्रमुख पक्ष ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया है.

10 कट्ठा जमीन खरीद और 75 लाख रुपये का विवाद

प्रखंड प्रमुख मोती यादव का कहना है कि एनएच के बगल में 10 कट्ठा जमीन खरीदने के लिए मुखिया से एग्रीमेंट हुआ था. इसके एवज में उसने 75 लाख रुपये भी दिये थे. बाद में पता चला कि जो जमीन उसे दी जा रही है, वह जमीन एनएच के बगल में नहीं है. उसने 75 लाख रुपये की मांग की. मुखिया ने 30 लाख रुपये का एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया.

अगर 10 दिनों में पैसे नहीं मिले, तो…

प्रखंड प्रमुख मोती यादव ने कहा कि गुरुवार को मुन्ना मुखिया घर आये, और जमीन का कागज मांगने लगे. पैसे की मांग की तो रकम नहीं दे रहे थे. इसको लेकर कहासुनी हो गयी. फिर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वे लोग थाना पहुंचे. थाने में दोनों पक्षों में इस बात को लेकर सुलह हुई कि मुन्ना मुखिया दस दिनों के अंदर 75 लाख रुपये दे देंगे. मोती यादव ने कहा कि अगर 10 दिनों में पैसे नहीं मिले, तो वे कानूनी रास्ता अख्तियार कर रकम वसूलेंगे. मोती यादव ने कहा कि मुन्ना मुखिया से उसकी जान को भी खतरा था. इसको लेकर उसने थाना में सनहा भी दर्ज कराया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें