बेगूसराय में दिनदहाड़े मुखिया की हत्या, गुस्साये लोग सड़क पर उतरे, जांच में जुटी पुलिस

अपराध का ग्राफ बेगूसराय में नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस हर वारदात के बाद जांच की बात कह रही है. वारदात दर वारदात हो रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं. ताजा मामला मुखिया की हत्या का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 4:45 PM

बेगूसराय. अपराध का ग्राफ बेगूसराय में नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस हर वारदात के बाद जांच की बात कह रही है. वारदात दर वारदात हो रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं. ताजा मामला मुखिया की हत्या का है. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी इतने बेखौफ दिखे कि हत्या के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. खून से लथपथ मुखिया को स्थानीय लोगों ने अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मुखिया को मृत घोषित कर दिया. बेखौफ अपराधियों की इस वारदात के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर जमकर काफी देर तक नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया.

हत्या से गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम किया  

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में बेगूसराय प्रखंड के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा पर अपराधियों ने गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मुखिया को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिन के उजाले में हो रहे इस प्रकार की वारदातों से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये. गुस्साये लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल चौक पर शव रख साथ सड़क को जाम कर दिया है. काफी देर तक हंगामा होता रहा.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं 

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साये लोगों से बात की. अपराधियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और सड़क खोला गया. पुलिस ने बताया कि परना पंचायत के मुखिया विरेद्र कुमार शर्मा दूसरी बार चुनाव जीतकर मुखिया बने थे हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुखिया की हत्या किसने और क्यों की है, लेकिन सदर अस्पताल में मुखिया के समर्थकों द्वारा चुनावी रंजिश में हत्या करने की बात कह रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version