Muzaffarpur: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले महिलाओं से संबंध बनता था मुखिया, वीडियो हुआ वायरल तो मचा बवाल

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के सोनबरसा पंचायत का मुखिया मोहम्मद गुलाम रसूल अंसारी सरकारी योजनाओं का लाभ देने से पहले वह महिलाओं का शोषण करता है.

By Prashant Tiwari | December 12, 2024 10:57 AM

बिहार की राजनीति इन दिनों महिलाओं के इर्द-गिर्द घूम रही है. एक तरफ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर टिप्पणी कर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, जिले की राजनीति में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि मुखिया सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.  

योजनाओं का लाभ देने के लिए महिलाओं का शोषण करता है मुखिया

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के कुढणी प्रखंड के सोनबरसा पंचायत का मुखिया मोहम्मद गुलाम रसूल अंसारी महिलाओं के साथ ऐसी गंदी हरकतें करता था. सरकारी योजनाओं का लाभ देने से पहले वह उन महिलाओं का शोषण करता था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब  मुखिया का वीडियो वायरल हो रहा. इससे पहले भी इसका वीडियो वायरल हो चुका है. लेकिन कोई शिकायत न मिलने की वजह से वह हर बार बच जा रहा था.  

पंचायती राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का है मामला

इन सबमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि यह शोषण राज्य सरकार के पंचायती राज्य मंत्री केदार गुप्ता के ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद अब जिम्मेदार की नींद खुली है. लेकिन कोई भी किसी तरह की बयानबाजी करने से बच रहा है. अब देखना है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है. 

इसे भी पढ़ें: BPSC: 1 घंटे पहले एंट्री, एक शिफ्ट में एग्जाम, केंद्रों पर लगा जैमर, बीपीएससी की परीक्षा के लिए आयोग तैयार

Next Article

Exit mobile version