Loading election data...

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, पप्पू यादव ने भी किया विवादित पोस्ट

मुख्तार अंसारी की मौत पर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे पर विवादित टिपण्णी की है.

By Anand Shekhar | March 29, 2024 12:44 PM

Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश के जेल में बंद माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. तबीयत बिगड़ने के बाद अंसारी को जिला जेल से अस्पताल लाया गया था. अंसारी की मौत के बाद अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है साथ ही उनकी मौत पर सवाल भी खड़े किए हैं.

Mukhtar Ansari की मौत पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. तेजस्वी ने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है, फिर भी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. प्रथम दृष्टया यह न्यायसंगत एवं मानवीय प्रतीत नहीं होता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे अजीब मामलों और घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

पप्पू यादव ने किया विवादित पोस्ट

वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने इस मामले में विवादित टिपण्णी करते हुए लिखा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या, कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इस मामले में स्वतः संज्ञान लें. उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो. पप्पू यादव ने आग लिखा कि कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे, उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है, उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था. देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक.

दिल का दौरा पड़ने से हुई मुख्तार अंसारी की मौत

मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गयी. इससे पहले प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.

Also Read : पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को ले जाया जाएगा गाजीपुर, मौत की जांच 3 सदस्यीय टीम करेगी

Next Article

Exit mobile version