मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए इस तारीख को करें पंजीयन, खोला जाएगा ई-कल्याण पोर्टल

ई-कल्याण पोर्टल एक बार फिर खोलने का निर्णय लिया गया है. यह पोर्टल एक जनवरी, 2023 से खोला जायेगा. इसके आधिकारिक आदेश शुक्रवार को जारी कर दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 1:38 AM

पटना: शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिलों की तरफ से मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर 5.20 लाख छात्राओं की जगह केवल 1.84 लाख लाभुक छात्राओं की पहचान की है. जो लक्ष्य का केवल 35 फीसदी है.

ई-कल्याण पोर्टल को खोला जाएगा

इसी तरह बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 4.83 लाख बच्चों की तुलना में केवल 68 फीसदी 331280 विद्यार्थियों को चिह्नित किया गया है. शतप्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए ई-कल्याण पोर्टल एक बार फिर खोलने का निर्णय लिया गया है. यह पोर्टल एक जनवरी, 2023 से खोला जायेगा. इसके आधिकारिक आदेश शुक्रवार को जारी कर दिये गये हैं.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?

इस योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य की कन्याओं को कन्या उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत लगभग ₹50000 की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक राज्य की कन्याओं को प्रदान की जाती है.

योजना का लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज है जरूरी

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए

  • आधार कार्ड

  • बैंक खाता पासबुक

  • इंटर की मार्कशीट

  • स्नातक की मार्कशीट

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइजज फोटो

Next Article

Exit mobile version