मुलायम सिंह यादव के घर बेटी का सगुन लेकर पहुंचे लालू यादव और खत्म हो गयी थी पुरानी सियासी खटास…

Mulayam Singh Yadav Death : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच समधी का भी रिश्ता है. लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का विवाह मुलायम सिंह यादव के पोते के साथ हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 11:41 AM

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को निधन (Mulayam Singh Yadav Death) हो गया. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. पिछले कई दिनों से सपा सुप्रीमो बीमार चल रहे थे. उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. आज उनके पुत्र व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन की पुष्टि की. मुलायम सिंह यादव का लालू परिवार से गहरा रिश्ता रहा है. लालू यादव से मित्रता के दौर में कई उतार-चढ़ाव भी आए लेकिन वो दौर भी आया जब दोनों आपस में समधी बन गये.

लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम परिवार में

मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह और लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी हो गयी. इस रिश्ते ने लालू-मुलायम परिवार को एक मजबूत बंधन में बांध दिया. मुलायम सिंह यादव व लालू यादव के सियासी सफर को देखें तो कई ऐसे मौके आए जब दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आए. सियासी इतिहास के पन्ने को पलटा जाए तो एक अध्याय इस किताब में ऐसा भी है जिसमें मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गये थे और इसमें सबसे बड़ी भूमिका लालू यादव की ही थी.

लालू-मुलायम समधी बने

सियासी कड़वाहट एक दिन रिश्तों के मिठास में बदल गयी. लालू-मुलायम समधी बन गये और दोनों परिवारों के बीच संबंध मधुर बन गये. लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव सियासी मैदान में आए तो मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव भी राजनीति में आए. दोनों परिवारों के बीच रिश्ते जुड़े तो अगली पीढ़ी की आपसी नजदीकी भी अक्सर दिखने लगी. एक दूसरे के यहां समारोह हो या फिर यूं ही आना-जाना. तस्वीरों के माध्यम से ये अक्सर सामने आती हैं.

Also Read: Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव का निधन, कई दिनों से नाजुक थी हालत, मेदांता में ली अंतिम सांस
लालू यादव के दामाद कौन हैं? 

लालू यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के भाई स्व. रणवीर सिंह यादव के घर में सैफई में पैदा लिये. मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट छोड़ा और तेज प्रताप यहां से सांसद बने. सियासी खटास के बाद एक दौर ऐसा भी आया जब लालू यादव मुलायम सिंह यादव के घर अपनी बेटी के लिए सगुन लेकर पहुंचे. इस रिश्ते से दोनों परिवार अब एक हो गये हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version