12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुलायम सिंह यादव भागलपुर में मसाज लेकर सिखाते थे कुश्ती के दांव-पेंच, चुनाव कैंपेन में आए थे बिहार

Mulayam singh yadav death: सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह की यादें बिहार से भी जुड़ी है. वो चुनाव प्रचार के लिए भागलपुर व बांका आ चुके हैं. जानिये कैसे बीतता था उनका दिन...

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री भी रहे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को भी उन्होंने तीन बार संभाला. मुलायम सिंह यादव कई बार चुनाव के दौरान बिहार भी आ चुके हैं. उन्होंने बांका, मुंगेर और भागलपुर में चुनाव कैंपेन भी किया है और प्रत्याशी के समर्थन में वोट भी मांगा है.

भागलपुर में नेताजी से जुड़ी कई यादें

भागलपुर में उनसे जुड़ी कई यादें आज भी लोग याद करते हैं. मुलायम सिंह यादव जब चुनाव कैंपेन के लिए भागलपुर आए तो रोजाना मालिस करवाना नहीं भूलते थे. लोग उन दिनों की यादों को स्मरण कर रहे हैं.

1973 में भागलपुर आए

मुलायम सिंह यादव 1973 में भागलपुर आए थे. तब बांका सीट से समाजवादी नेता मधु लिमये चुनाव लड़ रहे थे. सपा संस्थापक उनके ही प्रचार में यहां आए थे. चुनाव कैंपेन काफी लंबा चला था और मुलायम सिंह यादव ने भी यहां कैंपेन लगातार किया था. भागलपुर के बाल सुबोधनी पाठशाला वाली गली में जीवराजिका धर्मशाला ही तब उनका डेरा बना था. नेताजी यहीं से रोजाना बांका निकलते और प्रत्याशी के समर्थन में पसीना बहाते.

Also Read: मुलायम सिंह यादव चुनाव के दौरान जब आए बिहार, मुंगेर में सपा प्रत्याशी के लिए मांगा था वोट, जानें वाक्या
बांका में जनसंपर्क कार्यक्रम करके लौटते भागलपुर

मुलायम सिंह यादव अपने साथी नेताओं के साथ बांका में जनसंपर्क कार्यक्रम करते. भागलपुर व आसपास के नेता भी उनके साथ मौजूद रहते थे. दिन भर के चुनावी कैंपेन से जब मुलायम सिंह यादव वापस भागलपुर के धर्मशाला लौटते थे तो यहां वो रोजाना मालिश करवाना नहीं भूलते.

गोपाली पहलवान मालिश-मसाज करते

गोलाघाट का रहने वाला गोपाली पहलवान मालिश-मसाज के जरिये नेताजी की थकावट मिटाता. लोग उन दिनों की यादों को स्मरण कर बताते हैं कि नेताजी इस दौरान गोपाली को कुश्ती के दांव-पेंच भी सिखा देते थे. भागलपुर में उन्होंने गंगा स्नान भी किया था और गौशाला भी गये थे.

नवगछिया भी एकबार आए

मुलायम सिंह यादव पुलिस जिला नवगछिया भी एकबार आए थे. सपा से तब राजेंद्र प्रसाद यादव गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी बने. मुलायम सिंह यादव जब यहां उनके लिए प्रचार करने आए तो राजद और भाजपा के प्रत्याशी के बीच दिख रहा मुकाबला अचानक त्रिकोणीय बन गया था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel