Mulayam Singh Yadav News: अपने नेता मुलायम सिंह यादव को आखिरी विदाई देने के लिये सैफई में 11 अक्टूबर को जनसैलाब उमड़ पड़ा. नेता जी के घर तक जाने वाला रास्ता हो या फिर मेला ग्राउंड का रास्ता, हर तरफ सिर्फ मुलायम सिंह यादव को चाहने वाले ही दिख रहे थे. वहीं देश भर से विभिन्न पार्टियों के नेता, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उन्हें सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
सपा संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के मामले में दलीय मर्यादाएं टूट गयी. देश भर से पहुंचे लोगों ने उन्हें सैफई पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, किसान नेता राकेश टिकैत, सपा राज्यसभा सांसद जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सुब्रत राय सहारा, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी सैफई पहुंचे.
Also Read: Mulayam Singh Yadav: समाजवाद के ‘मुलायम युग’ का अंत, जानिए ‘नेताजी’ के वो फैसले जिसने बदल दी UP की सियासत
मुलायम सिंह यादव के लंबे समय तक सहयोगी रहे आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. आजम खान स्वयं भी बीमार हैं. इसके बावजूद वह सैफई नेताजी के अंतिम दर्शन के लिये पहुंचे. बीजेपी सांसद वरुण गांधी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, कविता राव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बाबा रामदेव, महाराष्ट्र से शरद पवार, सुप्रिया सुले, मल्लिकार्जुन खड़गे, एसपी सिंह बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अनिल अंबानी ने मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किये.