Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिये सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा. 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया था. इसके बाद 11 अक्टूबर को अंतिम संस्कार की विधियां पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया. घर पर अंतिम संस्कार की सभी जरूरी विधियां अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने की.
मुलायम सिंह यादव को घर से ले जाने की सूचना मिलने के साथ ही परिवार की महिलाएं व बच्चे आंसुओं में डूब गये. सभी को लगा जैसे की उनका संरक्षक अब हमेशा के लिये जा रहा है. धर्मेंद्र यादव, डिंपल, अक्षय प्रताप यादव, अनुराग यादव, तेज प्रताप यादव सहित परिवार के लोग आंसू भरी आंखों से अंतिम यात्रा की तैयारियां को देखते रहे. उधर आवास के बाहर नेता जी के चाहने वालों का सैलाब उमड़ा पड़ा था. हर आंख सिर्फ आने नेता को देखना चाहती थी.
Also Read: Mulayam Singh Yadav Last Rites: रोटी कपड़ा सस्ती हो-दवा पढ़ाई मुफ्ती हो को मुलायम सिंह ने किया था आत्मसात
जैसे ही मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को आवास से बाहर ले जाया गया. ऐसा लगा कि जैसे आंसुओं का बांध टूट गया हो. हर तरफ बस रोते-बिलखते परिजन व समर्थकों के चेहरे नजर रहे आ रहे थे. इन सब के बीच मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को एक रथ पर रखा गया. इस रथ में उनके साथ अखिलेश यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी थे. मुलायम सिंह यादव अमर रहें, मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारों के साथ, सबके प्यारे नेता जी की अंतिम यात्रा उनके आवास से निकल पड़ी थी.
जैसे-जैसे मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को लेकर रथ आगे बढ़ रहा था, सैफई का पूरा आसमान मुलायम सिंह यादव अमर रहें के नारों से गूंज रहा था. मुलायम सिंह यादव के आवास से मेला ग्राउंड तक हर तरफ सिर्फ नेताजी के चाहने वालों की भीड़ थी. हर व्यक्ति या तो नेताजी के दर्शन करना चाहता था, या फिर उनकी रथयात्रा को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करना चाहता था. लगभग डेढ़ घंटे में आवास से पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पहुंच पाया.
Also Read: Mulayam Singh Yadav: समाजवाद के ‘मुलायम युग’ का अंत, जानिए ‘नेताजी’ के वो फैसले जिसने बदल दी UP की सियासत
मेला ग्राउंड में पहले से ही हजारों लोग नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिये खड़े थे. जब तक सूरज चांद रहेगा, मुलायम सिंह तेरा नाम रहेगा नारों से मेला ग्राउंड का पूरा पंडाल गूंज रहा था. लोगों की भीड़ को चीरते हुए सुरक्षाकर्मियों ने सबके प्यारे नेताजी का पार्थिव शरीर पंडाल में बने मंच पर पहुंचाया. इसके बाद वहां सपा विधायकों, समर्थकों व मुलायम सिंह यादव के चाहने वालों ने श्रद्धांजलि दी. शाम लगभग 4.30 बजे अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को नम आंखों से मुखाग्नि दी.