Patna: मल्टी मॉडल हब व पेडेस्ट्रियन सबवे जुड़ेंगे, इन इलाके में लोगों की बढ़ेगी सुविधा, जानें शहर का नया मॉडल
Patna: शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद सरकार के द्वारा तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में बकरी बाजार के पास बन रहे मल्टी मॉडल हब व पेडेस्ट्रियन(अंडरग्राउंड) सब-वे आपस में जुड़ेंगे. इससे मल्टी मॉडल हब में आने वाले लोगों को गाड़ी पार्क कर पटना जंक्शन जाने में सुविधा होगी.
Patna: शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद सरकार के द्वारा तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में बकरी बाजार के पास बन रहे मल्टी मॉडल हब व पेडेस्ट्रियन (अंडरग्राउंड) सब-वे आपस में जुड़ेंगे. इससे मल्टी मॉडल हब में आने वाले लोगों को गाड़ी पार्क कर पटना जंक्शन जाने में सुविधा होगी. पटना जीपीओ के पास बकरी बाजार में मल्टी मॉडल हब के राफ्ट फाउंडेशन के कंक्रीटिंग के काम में तेजी आयी है. इसके बनने से लोगों को लोकल बस, टैक्सी कैब, ऑटो- रिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न साधनों तक पहुंचने में सुविधा होगी. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण पर 66.81 करोड़ खर्च हो रहा है.पटना स्मार्टसिटी योजना के तहत जी प्लस टू भवन 5.54 एकड़ भूमि में होगा.
Also Read: Bihar: पप्पू यादव के काफिला का रात हुआ भीषण एक्सिडेंट, कार के परखच्चे उड़े, 11 JAP नेता घायल
स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटीज से सुसज्जित
मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब यातायात को आसान व सार्वजनिक वाहनों के साथ-साथ निजी वाहनों के लिए एक डिपो के रूप में काम करेगा. बस संख्या, मार्ग और समय ऑटोमेटिक डिस्प्ले के माध्यम से दिखाया जायेगा. यह हब स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटीज से सुसज्जित होगा. इसमें इ- चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, एटीएम, खुदरा दुकानें, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर्स और बुनियादी सुविधाएं रहेंगी.
रोज-रोज के जाम से मिलेगी मुक्ति
मल्टी मॉडल हब व पेडेस्ट्रियन सबवे जोड़ने का काम होगा. पेडेस्ट्रियन सबवे 440 मीटर लंबा है. इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा किया जा रहा है.इस परियोजना की कुल लगत लगभग 84.83 करोड़ है. इस पेडेस्ट्रियन सबवे पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. इसके तीन एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे. पहला एंट्रीव एग्जिट प्वाइंट पटना जंक्शन के पास होगा. दूसरा एंट्रीव एग्जिट प्वाइंट मल्टी लेवल कार पार्किंग आने- जाने के लिए व तीसरा एंट्री एग्जिट पॉइंट मल्टी मॉडल हब के पास होगा. इस सबवे का भी निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इससे पटना जंक्शन जीपीओ गोलंबर व आसपास के इलाके में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.