15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जीपीओ के पास चार एकड़ में बन रहा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, ट्रैफिक संचालन में होगी सुविधा

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना के तहत बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जा रहा है. पटना जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने व यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है.

प्रमोद झा,पटना. जीपीओ के पास बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के ग्राउंड फ्लोर की छत की ढलाई पूरी हो गयी है. अब ऊपरी मंजिल के निर्माण का काम हो रहा है. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. ट्रांसपोर्ट हब दो मंजिल का बन रहा है. ग्राउंड फ्लोर में लोकल बसों की पार्किंग होने की वजह से 20 फुट की ऊंचाई पर छत ढालने का काम हुआ है.

जून 2024 तक पूरा होने की संभावना

पूरा स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद पहली मंजिल पर निजी वाहनों की पार्किंग व दूसरे तल्ले पर टैक्सी, ऑटो रिक्शा, कैब के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण जून 2024 तक पूरा होने की संभावना है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना के तहत बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है. पटना जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने व यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है.

जीपीओ साइड निर्माण में अड़चन

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण में जीपीओ साइड में अड़चन है. हाइकोर्ट में मामला होने के कारण उस साइड काम छोड़ कर बाकी हिस्से में निर्माण काम चल रहा है. मामले को लेकर 11 जुलाई को सुनवाई होगी. निजी रैयत के द्वारा छोटे से हिस्से में जमीन की दावेदारी बतायी जा रही है. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण पटना नगर निगम की जमीन पर हो रहा है.

चार एकड़ में तैयार हो रहा भवन

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड योजना के अनुसार जी प्लस टू भवन का निर्माण लगभग चार एकड़ में हो रहा है. ग्राउंड फ्लोर में 32 बसों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इस वजह से ग्राउंड फ्लोर की ऊंचाई 20 फुट रखी गयी है. इसके तैयार होने के बाद पहला व दूसरा तल्ला तैयार होने में अधिक समय नहीं लगेगा. अगले साल जून तक तैयार करने का लक्ष्य है.

Also Read: बिहार में उद्योगों के विस्तार की संभावना : गया और कैमूर के बीच बने दो औद्योगिक शहर, दूर हो जमीन की समस्या
ट्रैफिक संचालन में होगी सुविधा

इसका निर्माण होने से ट्रैफिक संचालन में सुविधा होगी. पटना जंक्शन पर वाहनों की भीड़ कम होगी. ट्रेन से पटना जंक्शन आनेवाले सब-वे होते हुए ट्रांसपोर्ट हब पहुंच कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनों का उपयोग कर सकेंगे. ट्रांसपोर्ट हब में लोकल बस की सेवा, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, कैब की सुविधा रहेगी. निजी वाहनों से पटना जंक्शन जानेवाले अपने वाहन ट्रांसपोर्ट हब में पार्किंग कर सकेंगे.यहां पर बसों की संख्या, मार्ग और समय ऑटोमेटिक डिस्प्ले के माध्यम से दिखाया जायेगा. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में लिफ्ट व रैंप की सुविधा होगी. इसमें इ-चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, एटीएम, खुदरा दुकानें, वेटिंग एरिया, की सुविधाएं रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें