बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने नालंदा से दबोचा, इस तरह लगाया था चूना

Bollywood Actor Annu Kapoor: फिल्म अभिनेता अन्नु कपूर से केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले बदमाशों को मुंबई पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय आशीष कुमार पिता जगदीश पासवान के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 5:34 PM

Annu Kapoor Actor: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अन्नु कपूर से केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले बदमाशों को मुंबई पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय आशीष कुमार पिता जगदीश पासवान के रूप में हुई है. आरोपी आशीष ने एक्टर के खाते से कुल 4.36 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी की थी. इसी मामले में मुंबई के ओशिवरा साइबर सेल की पुलिस नालांदा पहुंची थी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया है.

29 सितंबर को की थी ठगी

जानकारी के मुताबिक एक्टर अन्नू कपूर को 29 सितंबर दिन के 11 बजे एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए एकाउंट का केवाईसी कराने को कहा. जिसके बाद शातिर आरोपी ने एक्टर का खाता नंबर और ओटीपी ले लिया और खाते से फौरन ही 4.36 लाख रुपये निकाल लिया. इस घटना के बाद एक्टर ने ओशिवरा साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी थी.

आशीष को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी पुलिस

ओशिवरा साइबर सेल को शिकायत मिलने के बाद टीम ने सघनता से जांच-पड़ताल की. जिसके बाद मामले का तार बिहार के नालंदा से जुड़ा मिला. मामले की पुष्टि होने पर ओशिवरा साइबर सेल की पुलिस टीम नालंदा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी आशिष को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गयी.

लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

बता दें कि ओशिवरा साइबर सेल की पुलिस जब इस मामले की पड़ताल कर रही थी, तो मोबाइस सिम का लोकेशन बिहार के नालंदा में मिला था. इसी आधार पर टीम ने जांच को आगे बढ़ाया. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी. बताते चलें कि देश में झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर ठगों का गढ़ माना जाता है. इसके बाद बिहार का नालंदा साइबर ठग मामले में दूसरे नंबर पर आता है. यहां आए दिन देश के विभिन्न प्रदेशों से पुलिस साइबर ठगी के मामले का में आते रहती है.

Next Article

Exit mobile version