नागपुर में चलती ट्रेन से 60 लाख का सोना लूटकांड मामले में पटना पहुंची मुंबई पुलिस, एक ज्वेलरी दुकानदार की तलाश
Bihar News: चलती ट्रेन से 60 लाख रुपये के सोना लूटकांड में मुंबई पुलिस पटना पहुंची है. पिछले तीन दिनों से मुंबई पुलिस ने लोकल पुलिस के साथ विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है. वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में बिहार के आरा जिला के एक अपराधी को नागपुर से गिरफ्तार किया है.
पटना. चलती ट्रेन से 60 लाख रुपये के सोना लूटकांड में मुंबई पुलिस पटना पहुंची है. पिछले तीन दिनों से मुंबई पुलिस ने लोकल पुलिस के साथ विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है. वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में बिहार के आरा जिला के एक अपराधी को नागपुर से गिरफ्तार किया है. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने पटना में छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को एक ज्वेलरी दुकानदार की तलाश है.
2018 में नागपुर जीआरपी में दर्ज हुआ था लूट का केस
दरअसल यह मामला 2018 का है और इसका तार पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से जुड़ रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई से नागपुर जानेवाली ट्रेन में नागपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी से 60 लाख रुपये के सोने की लूट हुई थी. अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने नागपुर जीआरपी में मामला दर्ज कराया था.
चार दिन पहले मुंबई पुलिस ने नागपुर में ही एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह बिहार के आरा जिला का है और लूट के सभी सोने को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी से बेच दिया है. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ पटना लेकर आयी और छापेमारी शुरू कर दी.
आरा में भी पुलिस ने की छापेमारी
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरा पुलिस के साथ लूट के सोने की बरामदगी के लिए कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है. अपराधियों ने बताया कि जिस सोनार को सोना बेचा गया है उसका दुकान पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में भी है. पुलिस ने जब स्वर्ण व्यवसायी के दुकान पर छापेमारी की तो पता चला कि वह एक साल पहले ही दुकान बंद कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने उसके किराये के घर में भी छापेमारी की, लेकिन मकान मालिक ने बताया कि वह बहुत पहले ही घर छोड़ दिया. अपना सही पता की भी जानकारी नहीं दी है. अब मुंबई पुलिस फिलहाल पटना में ही रुकी हुई है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha