Loading election data...

Stock Market Prediction: जोखिम के बीच जाने कैसे करें सुरक्षित निवेश, गोल्ड बांड में कितना मिलेगा रिटर्न

वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी मंदी का दौर देखने को मिल रहा है. सोमवार को अमेरिकी बाजार भी औंधेमुंह गिरा. वहीं सप्ताह के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. बाजार खुलते सेंसेक्स 350 नीचे गिरा. वहीं निफ्टी भी 17400 से नीचे दिखा. हालांकि दिन के आखिर में बाजार संभालता दिखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 5:46 PM

Stock Market Prediction : जोखिम के बीच जाने इस सप्ताह कैसे करें सुरक्षित निवेश | Prabhat Khabar

इस सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 350 नीचे गिरा. वहीं निफ्टी भी 17400 से नीचे दिखा. एसजीएक्स निफ्टी ने 49 अंकों की कमजोरी के साथ बाजार भारतीय बाजार में कमजोरी के संकेत दे दिए थे. वहीं वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी मंदी का दौर देखने को मिल रहा है. हालांकि दिन के आखिरी में बाजार संभालता हुआ दिखा. वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार भी औंधेमुंह गिरा. डाऊ जोंस 1.91 फीसद यानी 643 अंक लुढ़ककर 33063 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 2.55% टूटकर बंद हुआ. शेयर बाजार में निवेश के अवसर और जोखिम के बीच बेतर रिटर्न के बारे बता रहे हैं, बीपीएन फिनकैप प्रा.लि. के निदेशक अमित निगम.

Next Article

Exit mobile version