26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से सीधे दरभंगा नहीं पहुंच रही Spicejet की फ्लाइट, बसों में भरकर पहुंचाए जा रहे यात्री, जानिए वजह..

स्पाइसजेट की फ्लाइट मुंबई से सीधे दरभंगा नहीं पहुंच पा रही है. लगातार दो दिनों से विमान यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. यात्रियों को बसों के जरिए पटना से दरभंगा और दरभंगा से पटना लाया गया. जानिए क्या है वजह..

Bihar Flight News: मुंबई से दरभंगा जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के यात्रियों को लगातार दो दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार दो दिनों से स्पाइसजेट से मुंबई से दरभंगा जाने वाले हवाई यात्रियों को पटना से बस से जाना पड़ा है. विमान लेट होने की वजह से यात्रियों को बस से ले जाने का फैसला लिया गया. बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को मुंबई से दरभंगा जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट रद्द कर दी गयी थी. यात्रियों को पटना लाकर बस से भेजा गया था. जबकि मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी दरभंगा एयरपोर्ट से पटना तक बस से ही लाया गया.

लगातार दो दिनों से मुंबई-दरभंगा फ्लाइट हो रही लेट

स्पाइसजेट की फ्लाइट से मुंबई से दरभंगा और दरभंगा से मुंबई जाने वाले हवाई यात्रियों को दूसरे दिन भी परेशानी झेलनी पड़ी. लेट होने की वजह से मुंबई से स्पाइसजेट की फ्लाइट दरभंगा नहीं जा सकी बल्कि 111 यात्रियों को SG9115 से मुंबई से पटना लाया गया. पटना लाने के बाद इन्हें बस से दरभंगा भेजा गया. यह विमान शनिवार की शाम को 7.11 बजे लैंड हुआ. यात्री रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेंगे. इन्हें शाम चार बजे ही दरभंगा पहुंच जाना था. इस विमान के लगभग सभी यात्री छठ पर्व मनाने के लिए आ रहे थे पर सात घंटे देर से दरभंगा पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा से मुंबई जाने वाले यात्रियों को बस से पटना एयरपोर्ट लाया गया. फिर SG9116 से रात करीब 8.15 बजे मुंबई ले जाया गया. इस विमान से 141 यात्री मुंबई गए. इन यात्रियों को शाम छह बजे ही मुंबई पहुंच जाना था पर पांच घंटे देर से रात 11 बजे के करीब पहुंचे.

Also Read: छठ पूजा 2023: पटना में इन घाटों पर जाने से रहेगी रोक, तेजी से घट रहा गंगा का जलस्तर, जानिए ताजा अपडेट..
यात्रियों को पहले ही दे दी गयी थी सूचना

स्पाइसजेट के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुंबई-दरभंगा और दरभंगा-मुंबई के यात्रियों को पहले ही सूचना दी दी गई थी कि पटना से विमान का ऑपरेशन होगा. विमान रिशिड्यूल किया गया था. विदित हो कि मुंबई में फ्लाइट रद्द होने से शुक्रवार को भी मुंबई से दरभंगा जाने वाले और दरभंगा से मुंबई जाने वाले यात्रियों को पटना एयरपोर्ट से ही भेजा गया था.

एक दिन पहले भी रद्द हुई थी फ्लाइट, पटना लाकर बस से भेजे गये यात्री

एक दिन पहले भी मुंबई-दरभंगा के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. स्पाइसजेट की मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट SG115 शुक्रवार दोपहर 12 बजे अचानक रद्द हो गयी थी. इस विमान के 180 यात्रियों को, जो दरभंगा और आसपास के जिलों के थे, उन्हें छठ मनाने के लिए इस विमान से आना था. तकनीकी खराबी आने से इनको SG9115 से पटना एयरपोर्ट पर रात करीब आठ बजे पटना लाया गया. उसके बाद तीन बसों से उन्हें दरभंगा भेजा गया. दरभंगा के यात्रियों को 3:55 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करना था, पर रात करीब 12 बजे दरभंगा पहुंचे. दरभंगा के यात्री 8 घंटे देर से दरभंगा पहुंचे. मुंबई एयरपोर्ट पर इन यात्रियों को रिफ्रेशमेंट में खिचड़ी दी गयी, जिससे यात्रियों में नाराजगी थी. इधर, दरभंगा के 86 यात्रियों को उसी विमान (SG116) से मुंबई जाना था, पर वे भी समय से नहीं जा सके. दरभंगा के यात्रियों को बस से पटना लाया गया और एसजी 9116 से रात 9 बजे मुंबई भेजा गया.

रद्द हाेने की सूचना मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा

स्पाइसजेट के फ्लाइट SG115 को मुंबई से दरभंगा के लिए दिन के 12.50 में टेकऑफ करना था. सभी यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर 10 बजे ही पहुंच चुके थे. उनके बोर्डिंग पास भी इश्यू हो गए थे. अचानक 12 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की और से घोषणा की गयी कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गयी और विमान नहीं जा सकेगी. इतना सुनने के बाद दरभंगा और आसपास जिले के यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि एक माह पहले टिकट बुक कराए हैं.15 से 20 हजार में टिकट लिये हैं. छठ मनाने गांव जाना है. यात्रियों की मुंबई एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कर्मियों से जमकर नोकझोंक हुई.

दरभंगा एयरपोर्ट शाम के बाद ऑपरेट नहीं करता

यात्री बार-बार मांग कर रहे थे कि किसी तरह कोई फ्लाइट की व्यवस्था की जाए. दरभंगा एयरपोर्ट शाम के बाद ऑपरेट नहीं करता है. यात्रियों को कहा गया कि सुबह में किसी फ्लइट से दरभंगा भेज दिया जाएगा. इधर, दरभंगा एयरपोर्ट पर भी यात्री मुंबई जाने के लिए हंगामा कर रहे थे. उसके बाद स्पाइसजेट ने SG9115 से दरभंगा के यात्रियों को पटना भेजा. फिर उसी फ्लाइट से दरभंगा के यात्रियरें को यहां से मुंबई भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें