Loading election data...

मुंगेर के BMP-9 जमालपुर कंटेनमेंट जोन घोषित, 8 महिला समेत नौ जवान कोरोना पॉजिटिव, तीन बच्चे भी मिले संक्रमित

मुंगेर जिले में रविवार को कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमे बरियारपुर के 7 वर्ष के 3 बच्चों समेत बीएमपी- 9 के आठ महिला व पुरुष जवान है. उन्होंने बताया कि बीएमपी-9 के सभी पॉजिटिव मरीज पूर्व में पॉजिटिव पायी गयी नालंदा की एक महिला ट्रेनर की संपर्की रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 12:33 PM

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में मुंगेर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. रविवार को जिले में एक साथ कोरोना के 11 नये पॉजिटिव मरीज मिले है. पॉजिटिव पाये गये 11 मरीजों में सात वर्ष के तीन बचे भी है. सभी बरियापुर के रहने वाले है. वही अन्य आठ महिला व पुरुष पॉजिटिव मरीज, जमालपुर के बीएमपी-9 के जवान है. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीएमपी-9 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी पॉजिटिव मरीजों को होमआइसोलेशन में रखते हुए उनके संपर्कियों की जांच शुरू कर दी गयी है.

सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमे बरियारपुर के 7 वर्ष के 3 बच्चों समेत बीएमपी- 9 के आठ महिला व पुरुष जवान है. उन्होंने बताया कि बीएमपी-9 के सभी पॉजिटिव मरीज पूर्व में पॉजिटिव पायी गयी नालंदा की एक महिला ट्रेनर की संपर्की रहे हैं, जिनकी आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव पाया गया था. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार एक स्थान पर पांच से अधिक पॉजिटिव मरीज पाये जाने के कारण बीएमपी-9 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

Also Read: पटना में कतर से आये एक युवक सहित 10 मिले कोरोना पॉजिटिव, बिहार में पाये गये 39 नये संक्रमित, एक की मौत

सभी पॉजिटिव मरीजों में कोरोना के कोई भी सिस्टम नहीं है. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है. वही बरियारपुर में तीन बच्चे पॉजिटिव पाये गये है. इन बच्चों में भी किसी प्रकार का कोई सिस्टम नहीं है. हालांकि सभी बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को बरियारपुर ब्रह्मस्थान के पास लगभग 300 बच्चों की रैडम कोविड-19 जांच की गयी थी. इसमे तीनों बच्चे पॉजिटिव पाये गये. वही सोमवार को पूरे गांव समेत आंगनबाड़ी और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version