Loading election data...

Bihar Corona: मुंगेर में कोरोना ने 9 महीने बाद फिर दी दस्तक, पिछले 3 लहरों में मौत का ऐसे मचा था तांडव…

Munger Corona News: बिहार में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. मुंगेर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. मुंगेर में दो अलग-अलग इलाकों के दो मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 11:09 AM

Munger Corona News: बिहार में कोरोना के मरीज लगातार मिलने लगे हैं. कोरोना ने अब मुंगेर जिले में भी दस्तक दे दी है. कोरोना के नये वेब के बीच अब मुंगेर जिले में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. शुक्रवार को आरटीपीआर जांच में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें तारापुर का एक 45 वर्षीय पुरुष और धरहरा की 48 वर्षीय महिला शामिल हैं.

दो पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में

मुंगेर में कोरोना के नये वेब के बीच दो पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन द्वारा दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश देते हुए तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग करते संपर्क में आए लोगों की जांच का निर्देश संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया है.

Also Read: बिहार में कोरोना से पहली मौत: खतरनाक संक्रमण की दस्तक के बाद गया में महिला ने तोड़ा दम, जानें ताजा अपडेट
इन इलाकों में मिले मरीज

सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि मुंगेर में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जिनका सैंपल दो दिन पूर्व ही सदर अस्पताल में आरटीपीआर जांच के लिये लिया गया था. पॉजिटिव पाये गये मरीजों में धरहरा की एक 48 वर्षीय महिला तथा तारापुर के खैरा घोरांय का एक 45 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है.

ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही

साथ ही संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दोनों पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त दोनों पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग करते उनकी कोविड जांच का निर्देश दिया गया है. साथ ही दोनों के हाल के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य में कोई विशेष लक्षण नहीं हैं.

लगभग नौ माह बाद मुंगेर में कोरोना ने दी फिर से दस्तक

मुंगेर में कोरोना के अबतक के तीन चरणों का इतिहास तो वैसे भी किस कदर भयावह रहा है. यह मुंगेर के लोगों से बेहतर तो शायद ही कोई समझ सकता है. वहीं कोरोना के तीसरे चरण में लगभग नौ माह पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब फिर से कोरोना के मुंगेर में दस्तक दे दी है. इसके बाद जिले पर एक बार फिर कोरोना के कहर का संकट मंडराने लगा है.

बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना के देश में पहले दस्तक के बाद बिहार में मुंगेर में ही कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया था. वहीं कोरोना के पहले चरण में जहां संक्रमण से दौ मरीजों की मौत हुई थी. वहीं लगभग तीन हजार से अधिक लोगों कोरोना संक्रमित हुए थे. जबकि दूसरे चरण की भयवाहता वर्ष 2021 में तो शायद ही किसी मुंगेर वालों को याद न हो. क्योंकि दूसरे चरण में जहां 12 हजार से अधिक लोग मुंगेर में कोरोना संक्रमित हो गये थे. वहीं मौत का आंकड़ा दूसरे चरण में मात्र तीन माह में ही 100 से उपर चला गया था. जबकि तीसरे चरण में भी कोरोना के लगभग आठ हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. जबकि इस बीच भी कई मरीजों की मौत हो गयी थी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version