Bihar: मुंगेर में कोरोना मरीज के संपर्क में आए 6 लोग मिले पॉजिटिव, संक्रमण चेन बनने का खतरा गहराया
Munger Corona News: मुंगेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये तीनों मरीज पूर्व में मिले एक कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे. वहीं अब संक्रमण चेन के खतरे की आशंका गहरा गयी है. जानिए मुंगेर में कोरोना का ताजा अपडेट..
Munger Corona News: मुंगेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें 15 साल का किशोर, नौ, 18, 23, 35 और 35 साल की पांच महिलाएं शामिल हैं. पॉजिटिव पाये गये मरीज शुक्रवार को धरहरा में पॉजिटिव मिली 48 वर्षीय महिला के संपर्की हैं. इसके बाद मुंगेर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के चेन बनने का खतरा मंडराने लगा है.
तीनों मरीजों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया
इधर पॉजिटिव पाये गये सभी मरीजों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि इसमें से एक पॉजिटिव मरीज का सिटी वैल्यू 25 से कम है. इसके कारण अब उसके सैंपल को वेरियेंट पता लगाने के लिये होने वाले जिनोम सिक्वेंस जांच के लिये पटना भेजा जायेगा.
Also Read: Bihar Corona: भागलपुर में कोरोना के आधे दर्जन मरीज मिले, 231 लोगों में कोविड के लक्षण, जानिए ताजा हालात
कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले
सिविल सर्जन डा. पीएम सहाय ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमेें 15 साल का एक किशोर तथा 23 और 35 साल की दो महिला शामिल है. तीनों पॉजिटिव मरीज धरहरा के रहने वाले हैं. जो बीते शुक्रवार को पॉजिटिव मिली धरहरा की 48 वर्षीय पॉजिटिव महिला मरीज के संपर्की हैं.
कोरोना के नये वेरियेंट होने की संभावना कम
सिविल सर्जन ने बताया कि कि शुक्रवार को तारापुर में पॉजिटिव मिले 45 वर्षीय पुरुष मरीज के कुल सात संपर्कियों का सैंपल आरटीपीआर जांच के लिये लिया गया था. जिसमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. वहीं पूर्व और वर्तमान में पाये गये सभी पॉजिटिव मरीजों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में कोरोना के नये वेरियेंट होने की संभावना कम है.
एक मरीज का जिनोम सिक्वेंस के लिये भेजा जायेगा सैंपल
सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार को तीनों पॉजिटिव मरीजों में एक का सिटी वैल्यू 25 से कम है. इस कारण उसके वैरियेंट को पता लगाने के लिये उसका सैंपल जिनोम सिक्वेंस जांच के लिये पटना भेजा जायेगा. इसे लेकर डब्लूएचओ से बात की गयी है. सोमवार तक यदि कोई और पॉजिटिव मरीज पाया जाता है और उनमें से किसी मरीज का सिटी वैल्यू 25 से कम होता है तो सभी का सैंपल एक साथ सोमवार को जिनोम सिक्वेंस जांच के लिये पटना भेजा जायेगा.