15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट के दस्तक की आशंका, दो मरीजों का सैंपल भेजा गया पटना, जानें ताजा हालात..

Munger Corona News: मुंगेर दो कोरोना मरीजों का जांच सैंपल जिनोम सिक्वेंस जांच के लिये पटना भेजा गया. कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका देखते हुए दोनों का सैंपल भेजा गया है. मुंगेर में पिछले तीन लहरों में हालात बिगड़े रहे हैं. इस बार कोरोना की दस्तक ने सबको अलर्ट किया है.

Munger Corona News: बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. मुंगेर में भी अब रोज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive In Munger) मरीज मिल रहे हैं. मुंगेर एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) द्वारा मंगलवार को पूर्व में जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल जिनोम सिक्वेंस जांच के लिये पटना भेजा गया. दोनों पॉजिटिव मरीज पुरुष हैं. जिनका सिटी वैल्यू 25 से कम है. नये वेरियेंट की आशंका को लेकर रिपोर्ट पर नजर रहेगी.

मंगलवार को फाइनल मॉक ड्रील किया गया

इधर सोमवार को मुंगेर में मिले दो पॉजिटिव मरीजों में जहां एक 10 साल का बालक धरहरा का रहने वाला है. वहीं दूसरा 22 साल का पॉजिटिव युवक जमालपुर स्टेशन पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा का रहने वाला है. इसे लेकर जिला आईडीएसपी द्वारा लखीसराय जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. इस बीच सरकार के निर्देश पर जीएनएम स्कूल में कोरोना की तैयारियों को लेकर मंगलवार को फाइनल मॉक ड्रील किया गया. जहां सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार मौजूद थे.

Also Read: बिहार में कोरोना के अब 200 से अधिक एक्टिव केस, दो दर्जन जिलों में फैला संक्रमण, इन शहरों में बढ़ रहे मरीज..
जिनोम सिक्वेंस के लिये दो मरीजों का सैंपल भेजा गया पटना

Munger Corona Cases: सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि मंगलवार को जिले में पूर्व में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल जिनोम सिक्वेंस के लिये पटना भेजा गया है. दोनों पॉजिटिव मरीज पुरुष हैं. जिनका कोविड टेस्ट का सिटी वैल्यू 25 से कम है. उन्होंने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीजों में कोरोना के कोई विशेष लक्षण नहीं है. हालांकि एहतियात के तौर पर वेरियेंट जांच के लिये दोनों का सैंपल भेजा गया है. जबकि अबतक जिले में मिले शेष पॉजिटिव मरीजों का सिटी वैल्यू 25 से अधिक है. जबकि सभी पॉजिटिव मरीजों में भी कोरोना का कोई विशेष लक्षण नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.

सोमवार को जमालपुर स्टेशन पर पॉजिटिव मिला युवक लखीसराय जिले का निवासी

सिविल सर्जन ने बताया कि सोमवार को मुंगेर में कोरोना के दो पॉजिटिव (Corona Positive In Munger) मरीज मिले थे, जिसमें एक 10 साल का बालक धरहरा प्रखंड का रहने वाला है. जबकि दूसरा 22 साल के युवक का सैंपल जमालपुर स्टेशन पर आरटीपीआर जांच के लिये लिया गया था, जो लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा का निवासी है. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखीसराय जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है.

कोरोना मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री

सूर्यगढ़ा का युवक गुजरात में काम करता था. जो दो माह पहले वापस आया था. वहीं वह खगड़िया से वापस घर जा रहा था, जो जमालपुर स्टेशन पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने कहा कि धरहरा में भी कोरोना संक्रमण का चेन नहीं बना है. धरहरा में पॉजिटिव पाये गये अबतक के सात मरीज अलग-अलग क्षेत्र हैं. इसमें कुछ पॉजिटिव मरीज भलार के हैं. जबकि कुछ पॉजिटिव मरीज वार्ड संख्या पांच के हैं. वहीं धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

मुंगेर में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के आरंभ में वर्ष 2020 से अबतक कुल 18,41,461 संदिग्धों का कोविड जांच किया गया है. जिसमें से अबतक कुल 17,415 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि इसमें से 17,117 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि 288 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. वहीं मंगलवार तक जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में कुल 811 संदिग्धों का कोविड जांच किया गया. इसमें 377 संदिग्धों का जांच एंटीजेन टेस्ट किट से किया गया. जबकि 434 संदिग्धों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिये लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें