17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में अपराधियों का दुस्साहस: पुलिस टीम पर हमला कर 5 शराबियों को छुड़ाया,5 नामजद सहित कई पर प्राथमिकी

मुंगेर के लल्लू टोला गोढी टोले में पुलिस शराबी एवं धंधेबाज को पकड़ने गई थी. पुलिस ने छह शराबी एवं धंधेबाज को गिरफ्तार किया. इसके बाद भीड़ पुलिस से उलझ गयी और पुलिस टीम पर हमला बोल कर पांच शराबियों को छुड़ा लिया. वहीं, कासिम बाजार थाना में 05 नामजद व 10-15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

मुंगेर. जिले कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू टोला गोढी टोले में शनिवार की देर शाम शराब तस्कर एवं शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने पुलिस की गिरफ्त से जहां पांच शराबियों को छुड़ा लिया, वहीं एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इसको लेकर एएसआइ चंद्रभान राय के बयान पर कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पांच शराबियों को छुड़ाया

बताया जाता है कि शनिवार को शहर में उत्पन्न विधि-व्यवस्था संभालने में लगे कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को सूचना मिली कि लल्लूपोखर गोढी टोला में कई शराबी खुलेआम शराब पी रहे हैं. सूचना के सत्यापन करने जब पुलिस टीम पहुंची, तो छह शराबी एवं धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. जब पुलिस उनलोगों को गाड़ी पर बैठाने लगी तो भीड़ पुलिस से उलझ गयी और पुलिस टीम पर हमला बोल कर पांच शराबियों को छुड़ा लिया.

प्राथमिकी दर्ज

हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक शराबी लल्लूपोखर गोढी टोला निवासी रामफल सहनी के पुत्र बिल्लो सहनी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस टीम पर हमला करने और अभियुक्त को छुड़ाने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा कि लल्लूपोखर गोढी टोला में पुलिस ने छह शराबारियों को हंगामा करते पकड़ा, लेकिन भीड़ पुलिस से उलझ गयी और पांच शराबियों को छुड़ा लिया. हालांकि पुलिस ने एक शराबी बिल्लो सहनी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सदर अस्पताल में हंगामा कर रहे 2 शराबी गिरफ्तार

मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की दोपहर दो शराबियों ने जमकर हंगामा किया. इसके कारण वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इतना ही नहीं हंगामा कर रहे शराबी ने इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से मारपीट करने का भी प्रयास किया. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की पहचान शादीपुर निवासी चरणजीत कुमार और टीपू कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों शराबियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें