17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में भीषण डकैती, परिवार वालों को बंधक बना कर की मारपीट, फिर लूट ले गए 10.40 लाख के जेवरात और सामान

मुंगेर में भीषण डकैती की घटना साल के पहले दिन हुई है. बताया जा रहा है कि नये साल के पहले दिन रविवार की मध्य रात्रि बेखौफ अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के निर्दोष मां कालीबाड़ी मुहल्ले में सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी सुरेश सिंह के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया.

मुगेर में भीषण डकैती की घटना साल के पहले दिन हुई है. बताया जा रहा है कि नये साल के पहले दिन रविवार की मध्य रात्रि बेखौफ अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के निर्दोष मां कालीबाड़ी मुहल्ले में सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी सुरेश सिंह के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी को रस्सी से बांध और बेटियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैतों ने 10 लाख के जेवरात और 40 हजार नगद लूट लिये. जाते समय अपराधियों ने उनकी बेटी की मोबाइल में फोटो खींचा और धमकी दी कि पुलिस को सूचना दी तो बेटी के साथ बुरा होगा. सोमवार की सुबह सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार एवं कासिम बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे अपराधी

सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी सुरेश सिंह अपने ससुराल महद्दीपुर के पास ही निर्दोष मां कालीबाड़ी में जमीन लेकर घर बनाकर परिजनों के साथ रहते हैं. उस घर में सुरेश सिंह की पत्नी कुंदन देवी व उसकी दो बेटी व नाती-नतनी रहती है. रविवार की मध्य रात्र पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसा. जबकि दो अपराधी बाहर में था. अंदर गये अपराधियों में तीन के पास पिस्तौल व दो के पास सरिया था. घुसते ही पहले सुरेश सिंह का हाथ-पैर बांध एक कमरे में बंद कर दिया. जबकि दूसरे कमरे में सो रही कुंदन देवी का भी हाथ-पैर बांध दिया. साथ ही उसकी बेटी रजनी कुमारी उसके छोटे बेटे-बेटी एवं दूसरी बेटी रागनी को अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर कब्जे में ले लिया. कुंदन देवी के विरोध करने पर लोहे की सरिया से पीटा भी गया. इसके बाद अपराधियों ने लगभग 10 लाख के जेवरात व 40 हजार लूट लिया. कुंदन देवी ने बताया कि तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र व अन्य जेवरात लूट लिया. साथ ही उसके कान से कनबाली भी खोल लिया.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ

सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे जैसे ही कासिम बाजार थाना पुलिस को सूचना दी गयी. वैसे ही थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ ही देर में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की. पुलिसकर्मियों को शक है कि गृहस्वामियों के नजदीकी लोगों के सहयोग से ही घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया. पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सुरेश सिंह के घर में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस टीम आपराधिक गिरोह की शिनाख्त करने में लगी है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें