Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू का कहर जारी, बेहद कम समय में 100 के करीब पहुंचा आंकड़ा, दो मौतें!

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. पटना के बाद अब मुंगेर में भी डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जिले में अब मरीजों की संख्या 100 के बेहद करीब पहुंच चुकी है. जबकि दो मरीजों की मौत भी हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 3:59 PM

Bihar Dengue News: मुंगेर में 14 अक्टूबर को 54 डेंगू संदिग्धों की एलाइजा जांच रिपोर्ट में 47 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 84 पहुंच चुका है. वहीं अब जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को भेजे गये 52 डेंगू संदिग्ध मरीजों की एलाइजा जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

आंकड़ा 100 के पार पहुंचने की आशंका

सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को पटना भेजा गया है. यदि एक बार फिर डेंगू का विस्फोट होता है तो मुंगेर में डेंगू संक्रमण आरंभ होने के बाद सिर्फ एक माह आठ दिन में आंकड़ा 100 के पार पहुंच सकता है.

मरीजों का लगातार घट रहा प्लेटलेट्स

सदर अस्पताल में भर्ती लगभग 20 मरीजों में रविवार को तीन मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट 20 हजार से कम था. वहीं कई मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट 40 से 60 हजार के बीच है. हालांकि सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष द्वारा लगातार मरीजों को प्लेटलेट्स मुहैया कराया जा रहा है. बावजूद सदर अस्पताल जांच केंद्र में शनिवार को 52 डेंगू संदिग्ध मरीजों का सैंपल भेजे जाने के बाद भी लगभग 50 से अधिक सैंपल बचे हैं. जिन्हें एलाइजा जांच के लिए पटना भेजा जाना है. क्योंकि इन मरीजों को रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है.

Also Read: बिहार में डेंगू से मौत के मामले पटना ही नहीं बल्कि इस जिले में भी बढ़ने लगे, फिर एक मरीज ने तोड़ा दम
सिविल सर्जन बोले..

रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये मरीजों का सैंपल लगातार एलाइजा जांच के लिए पटना भेजा रहा है. इसके लिए जिला आइडीएसपी को विशेष निर्देश दिया गया है. वहीं जांच केंद्र को भी प्रतिदिन जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

डॉ पीएम सहाय, सिविल सर्जन

डेंगू मरीज की मौत

बता दें कि मुंगेर में डेंगू से दूसरे मौत की भी सूचना है हालाकि सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि डेंगू संदिग्ध मरीज के मौत की जानकारी नहीं है. डेंगू जांच की व्यवस्था केवल पटना में है. जबकि सदर अस्पताल में निशुल्क रैपिड जांच की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ही आइएमए के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version