बिहार: मुंगेर गंगा सड़क पुल पर अब नहीं चलेंगे ये वाहन, जानें किन गाड़ियों पर सख्ती की चल रही तैयारी…

Bihar News: मुंगेर में गंगा पर बने श्रीकृष्ण सेतु (munger ganga bridge) पर अब ओवरलोडेड भारी वाहनों की वजह से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं अब इस ओर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. परिवहन सचिव ने डीएम को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 1:54 PM

Bihar News: मुंगेर में गंगा पर बने श्रीकृष्ण सेतु (munger ganga bridge) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ओवरलोड वाहनों के परिचालन से अब इस पुल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं इस मामले को अब राज्य के परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया है और परिवहन सचिव ने डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया है.

भारी वाहनों के ओवरलोड परिचालन से बढ़ी मुसीबत

भारी वाहनों के ओवरलोड परिचालन से मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल पर संकट का बादल मंडरा रहा है. इस पर पूर्व मध्य रेलवे के अभियंत्रण विभाग व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पहले ही चिंता व्यक्त कर चुका है और पुल से 20 टन तक ही भारी वाहनों के परिचालन का मुंगेर जिला प्रशासन से अनुरोध किया था. वहीं अब राज्य के परिवहन सचिव ने भी चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेज कर रेल व एनएचएआइ के पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Also Read: Bihar: मुंगेर में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या करके भागे नकाबपोश अपराधी
परिवहन सचिव ने भारी वाहनों का परिचालन बंद करने को लेकर भेजा पत्र

राज्य के परिवहन विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुंगेर के डीएम को पत्र भेज कर जहां मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल से भारी वाहनों का परिचालन बंद करने की बात कही है. वहीं मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पत्रांक-365, दिनांक 28 मार्च 2023 का जिक्र किया है.

20 टन तक के ही भारी वाहनों का परिचालन

पत्र में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर से प्राप्त पत्र में की गयी अनुशंसा के आलोक में मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल से भारी वाहनों का परिचालन बंद करने एवं उक्त पुल से होकर 20 टन तक के ही भारी वाहनों का परिचालन कराने का अनुरोध किया गया है. इसलिए इस पुल से 20 टन तक के ही भारी वाहन का परिचालन कराया जाय.

पुल की जांच के दौरान क्या पता चला था..

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर डिवीजन के एक रेलवे अभियंता ने बताया कि जब रेलवे अभियंत्रण विभाग की टीम ने फरवरी में पुल की जांच की थी तो पाया कि सड़क पुल की क्षमता मात्र 20 टन भार वाले वाहनों के परिचालन की है. इसके बाद पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा था. इसमें अनुरोध किया गया था कि पुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल पर ओवरलोड वाहन के परिचालन को रोका जाये.

एनएचएआइ व रेलवे ने भी परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहन परिचालन पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. बावजूद इस पुल पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लग सकी है. इसके बाद एनएचएआइ और पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के पत्र पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version