मुंगेर हिंसा : दूसरे चरण को लेकर आयोग ने भेजा अलर्ट, नियंत्रण में है मुंगेर में स्थिति, यहां देखें EXCLUSIVE PHOTOS

Munger Hinsa (violence) LIVE News Updates, Exclusive Photos, Videos : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को मुंगेर शहर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी तोड़फोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. चुनाव आयोग ने डीएम और एसपी को हटा दिया है. अब स्थिति नियंत्रण में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 8:24 AM
an image

मुख्य बातें

Munger Hinsa (violence) LIVE News Updates, Exclusive Photos, Videos : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को मुंगेर शहर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी तोड़फोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. चुनाव आयोग ने डीएम और एसपी को हटा दिया है. अब स्थिति नियंत्रण में है.

लाइव अपडेट

मुंगेर में वरीय अधिकारियों की निगरानी में अतिरिक्त फोर्स तैनात

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मुंगेर में चुनाव हो चुका है. स्ट्रांग रूम वहां सील हो चुके हैं. गुरुवार दोपहर तक स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन कंट्रोल में है. नये डीएम- एसपी पहुंच चुके हैं. वरीय पदाधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है. अतिरिक्त फोर्स तैनात है. वहां पर अभी केवल विधि व्यवस्था को बनाये रखना है. मुंगेर के आसपास के जो क्षेत्र हैं, जहां चुनाव होना अभी बाकी है, वहां चौकसी बढ़ा दी गयी है. फोर्स सघन कर दिया गया है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Munger News: बिहार चुनाव के बीच मुंगेर गोलीकांड पर बवाल, राजनीतिक साजिश या कुछ और?

मुंगेर में हुई हिंसा के बाद आसपास के जिलों में भी अलर्ट

चुनाव आयोग ने मुंगेर में हुई हिंसा के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया है. अगले चरण में बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर के विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाने हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों को कैंप का निर्देश

हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्ती की है. पुलिस मुख्यालय ने कई अधिकारियों को मुंगेर भेजा है. आदेश के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई अधिकारी पहुंच चुके हैं. सभी को कैंप करने का आदेश दिया गया है.

नए SP-DM के नाम का ऐलान 

वैशाली के पूर्व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और पूर्व डीएम रचना पाटिल को मुंगेर का नया एसपी और डीएम बनाया गया है.

मुंगेर हिंसा पर एक्शन में मनु महाराज

मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

जदयू ने किया फैसले का स्वागत 

मुंगेर हिंसा पर चुनाव आयोग की कार्रवाई का जदयू ने स्वागत किया है. जेडीयू नेता डॉ. अजय आलोक ने मुंगेर हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह घटना सोची समझी राजनीति का नतीजा है. सरकार बनने के बाद मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में कानून व्यवस्था तार-तार : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश राज ने बिहार को अराजकता की आग में झोंक दिया है. नीतीश और सुशील मोदी सरकार को एक क्षण भी गद्दी पर बने रहने का ​अधिकार नहीं है. 72 घंटों में दूसरी बार मुंगेर हिंसा की लपटों में घिर गया है, बिहार की कानून-व्यवस्था तार-तार है.

तेजस्वी ने सीएम और डिप्टी सीएम से पूछा सवाल

तेजस्वी यादव ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए पूछा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी इस घटना को लेकर क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार, वो तो राज्य के गृहमंत्री हैं, उनको तो इसकी सूचना मिली होगी ना, वो क्या कर रहे हैं.

यहां देखिए मुंगेर हिंसा पर वीडियो स्टोरी

]

पुलिस ने शुरू किया फ्लैगमार्च

मुंगेर में हिंसा को लेकर पुलिस ने फ्लैगमार्च शुरू किया. वहीं एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर मुंगेर ट्रेंड

सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर मुंगेर ट्रेंड हो रहा है. ये ट्रेंड भारत में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

अब तक काबू नहीं

मुंगेर घटना पर अब तक काबू नहीं पाया गया है. अब भी भीड़ सड़क पर ही है. हालांकि अभी तक कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई है. वहीं आयोग ने इस पूरे मामले में आज शाम तक डीएम और एसपी की नियुक्ति की बात कही है.

चिराग ने बोला हमला

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री की तुलना जनरल डायर से की थी. उन्होंने कहा था कि मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिसने जालियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था. मुझे यकीन है कि सीएम इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.

तीन थाने पर हमला

मुंगेर हिंसा मामले में तीन थाने पर भीड़ ने हमला किया है. तीनों थाने में भीड़ द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया और तोड़फोड़ किया गया. हिंसा में एक एएसआई के घायल होने की सूचना आ रही है.

प्रमंडल के आयुक्त को इस घटना की जांच का निर्देश

चुनाव आयोग ने मगध प्रमंडल के आयुक्त को इस घटना की जांच का निर्देश दिया है. रिपोर्ट सात दिन के अंदर सौंपे जाने का निर्देश दिया है.

शाम तक नए डीएम एसपी की तैनाती

चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम और एसपी लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश सरकार को दिया है. आयोग के निर्देश के बाद सरकार ने दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया है।गुरुवार को ही देर शाम तक नए डीएम एसपी की तैनाती की जाएगी.

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने मुंगेर हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा कि मुंगेर हिंसा निंदनीय है. पर इसके लिए जुम्मेवार कौन आठ लोगों को गोली मारने का जुम्मेवार कौन? माँ दुर्गा के भक्तों को जानवरों से पीटने का जुम्मेवार कौन? साफ़ है, ‘निर्दयी कुमार’ और ‘निर्मम मोदी’!

जांच के निर्देश

चुनाव आयोग ने मुंगेर घटना पर जांच के आदेश दिया है. आयोग ने पूरे मामले में सात दिन किसी भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.

सुबह से ही प्रदर्शन

मुंगेर में विजयादशमी के बाद से ही माहौल गर्म है, लेकिन वोटिंग के कारण कल पूरे दिन मामला शांत रहा. आज मुंगेर में सुबह से ही प्रदर्शन जारी है.

डीएम और एसपी नपे

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम और एसपी को हटा दिया है.

लिपि सिंह पर निशाना

तेजस्वी यादव ने मुंगेर की एसपी लिपि सिंह की तुलना जनरल डायर से की थी. तेजस्वी ने बुधवार को सवाल उठाते हुए कहा कि जनरल डायर को किसने आदेश दिया, सरकार बताएं

राजद ने सरकार को  घेरा

राजद ने मुंगेर हिंसा पर सरकार को घेरा है. राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मुंगेर की ये तस्वीरें बिहार के समकालीन हाहाकार की हालत बयान कर रही है.

दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड

मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एक अधिकारिक बयान जारी कर बताया गया है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए फायरिंग एवं घटित घटना को लेकर मुंगेर मुफस्सिल थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह एवं बासुदेवपुर ओपी के प्रभारी सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

सड़कों पर उत्पात जारी

भीड़ लगातार अब भी सड़कों पर उत्पात मचा रही है. कई जगहों पर तोड़फोड़ जारी

भीड़ की मांग

शहर के पूरबसराय ओपी के सामने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. सैकड़ों की संख्या में भीड़ सड़क पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और मुंगेर के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को निलंबित करने सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे.

मुंगेर हिंसा ने भयावह रूप ले लिया

मुंगेर हिंसा ने भयावह रूप ले लिया है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को मुंगेर शहर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी तोड़फोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया

Exit mobile version