तंबाकू फ्री जोन घोषित हुआ कच्ची कांवरिया पथ, अब तक 3 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त
इसे लेकर कांवड़िया पथ पर लगाए गए अस्थायी दुकानदारों को यह साफ चेतावनी दी गई यदि वे तंबाकू युक्त पदार्थ बेचते पकड़े जाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
मुंगेर. श्रावणी मेला पूरी तरह से तम्बाकू मुक्त मेला हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवड़िया पथ को पूरी तरह से तंबाकू फ्री जोन घोषित कर दिया है. इसे लेकर कांवड़िया पथ पर लगाए गए अस्थायी दुकानदारों को यह साफ चेतावनी दी गई यदि वे तंबाकू युक्त पदार्थ बेचते पकड़े जाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
अब तक 3 लाख रुपये का माल जब्त
तारापुर एसडीओ राकेश रंजन ने बताया की पूरे कच्ची कांवड़िया पथ को तंबाकू फ्री जोन घोषित किया गया है. राकेश रंजन कुमार ने कहा कि अब तक 3 लाख रुपये मूल्य के तम्बाकूयुक्त पदार्थों को जब्त किया गया है, जिनमें गुटखा, पान मसाला, कीमती सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थ शामिल हैं. जब्त किये गये तंबाकूयुक्त पदार्थों को तुरंत विनष्ट कर दिया गया है. प्रशासन का सख्त आदेश है कि यदि कोई तंबाकू बेचता है या फिर इसका सेवन करते पकड़ा जाता है तो अब उन्हें फाइन देना होगा.
अब लगेगा फाइन
तंबाकू फ्री जोन बनाने के लिए मेले में प्रतिनियुक्त सारे बीडीओ, सीओ, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में तंबाकू की बिक्री को रोकें. इसे लेकर विशेष सर्च अभियान भी चलाया गया, जिसमे का करीब 3 लाख मूल्य के गुटखा और अन्य तंबाकू पदार्थ को जब्त किया गया. जबत सभी पदार्थों को विनिष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अभी तंबाकू पदार्थों को जब्त किया गया है, लेकिन आगे से यदि कोई तंबाकू बेचते पकड़ा जाता है, तो उस पर फाइन किया जाएगा.