Bihar: मुंगेर में ताबड़तोड़ छापेमारी, कई घरों से निकले अवैध हथियार, स्कार्पियो में मिले दर्जनों पिस्तौल!
Bihar Crime News: मुंगेर में हथियार तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. इस दौरान कई घरों से अवैध हथियार निकले. जबकि एक स्कार्पियो से करीब दर्जन भर अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किया गया. तस्करों की निशानदेही पर छापेमारी की गयी.
Bihar News: मुंगेर में बिहार की सबसे पुरानी बंदुक फैक्ट्री है.वहीं बात अवैध हथियारों की करें तो मुंगेर इसे लेकर हमेसा चर्चे में रहा है. अवैध हथियार बनाने वाली कई फैक्ट्रियों का यहां खुलासा होता रहा है. वहीं अब फिर एकबार जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई की है. हथियार तस्करों के पकड़े जाने के बाद उनकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी.
तस्करों की निशानदेही पर आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी
मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर मुफस्सिल, कोतवाली थाना क्षेत्र के आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में हथियार व नकद रुपया पुलिस ने जब्त किया है. लेकिन इस संबंध में किसी भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
स्कॉर्पियो से आधा दर्जन हथियार बरामद
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उनसे मिली जानकारी के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप भी कुछ घरों में छापेमारी की गयी. सूत्रों की मानें तो यहां से कई हथियार की बरामदगी हुई है. जबकि एक स्कॉर्पियो वाहन से दर्जनों अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किये गये हैं.
Also Read: Bihar: पूर्णिया गर्ल्स हाई स्कूल में पिस्तौल दिखाकर छात्रा काे अगवा करने का प्रयास, धमकी देकर भागे बदमाश
घर से भी हथियार बरामद
इतना ही नहीं कुछ नकद राशि भी पुलिस ने जब्त की है. जबकि कुछ तस्करों को भी यहां गिरफ्तार किया गया. शादीपुर में जिस घर में छापेमारी की गयी है, वहां सभी हथियार निर्माण करते हैं. हथियारों की तस्करी भी करते हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो मुंगेर पुलिस ने हथियार कारोबार के एक बड़े गिरोह को पकड़ा है. लेकिन छापेमारी प्रभावित होने के कारण इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan