Loading election data...

बिहार: मुंगेर में टोटो से हथियार लेकर जा रहा था तस्कर, झारखंड में सप्लाई करने वाले तक पहुंची पुलिस, 4 धराए

Bihar Crime News: मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के गिरोह को पकड़ा है. बिहार से झारखंड तक हथियारों की खेप पहुंचाई जाती थी. हथियार लेकर टोटो से जा रहे एक तस्कर को पकड़ा गया तो पूरे चेन का खुलासा हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 11:18 AM

Bihar Crime News: मुंगेर के कासिम बाजार थाना पुलिस ने सोमवार को बड़े हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जहां झारखंड के चतरा के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं हथियार व कारतूस उपलब्ध कराने वाले दो कारोबारी एवं एक कारोबारी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दो पिस्टल, चार मैगजीन, 130 राउंड कारतूस एवं 31 हजार 500 नगद रुपये बरामद किया है. गिरफ्तार सभी हथियार कारोबारियों को जेल भेज दिया गया.

टोटो से जा रहा था तस्कर

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंदवारा की ओर से एक टोटो से कुछ लोग हथियार लेकर जा रहा है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों ने थाना के सामने ही वाहन की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान टोटो पर सवार होकर एक व्यक्ति बाजार की ओर जाते पाया गया. उसके बॉडी लैंग्वेज से शक हुआ और पुलिस ने टोटो रोका.

टोटो में बैठे यात्री की तलाशी, पिस्टल, गोली व मैगजीन बरामद

टोटो में बैठे यात्री की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन व 20 राउंड गोली बरामद की गयी. गिरफ्तार व्यक्ति झारखंड के चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र के नवाडीह पनाटी गांव निवासी अजय चौधरी है. अजय से पूछताछ के बाद पुलिस ने शर्मा टोला बिंदवारा में दीपक मंडल के घर में छापेमारी कर दीपक समेत, उसकी पत्नी व महद्दीपुर गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Bihar: देशी कट्टे लेकर इंटरसिटी में सफर कर रहे थे बदमाश, बड़ी साजिश की थी तैयारी, लेकिन…
सप्लायर भी धराया

पूछताछ में उसने बताया कि वह दीपक मंडल से हथियार खरीदा है. अजय को साथ लेकर पुलिस शर्मा टोला बिंदवारा में दीपक मंडल के घर में छापेमारी की. जहां से एक पिस्टल व दो मैगजीन बरामद की गयी. दीपक ने पिस्टल 24 हजार 500 रुपये में बेचा था. जो रुपये उसके घर से बरामद हुआ. पुलिस ने दीपक मंडल एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

चतरा के हथियार कारोबारी को हथियार दिलवाने वाला धराया

दीपक ने बताया कि चतरा के हथियार कारोबारी को उसने महद्दीपुर गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता के माध्यम से हथियार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र गुप्ता के घर पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से 120 राउंड गोलियां एवं 30 लीटर महुआ शराब भी बरामद की. बताया जाता है कि जितेंद्र गुप्ता अवैध हथियार व कारतूस के साथ ही धरहरा से महुआ शराब लाकर बेचने का काम करता है. एसडीपीओ ने बताया कि दीपक मंडल पूर्व में भी हथियार कारोबार मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version