15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में ट्रैक्टर में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, देवघर से लौट रहे 2 लोगों की मौत, कई गंभीर

मुंगेर में एक ट्रैक्टर में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी .जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. ट्रैक्टर सवार सभी लोग देवघर से मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लखीसराय लौट रहे थे. वहीं घटना के बाद नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.

बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. बरियारपुर-मुंगेर नेशनल हाइवे पर कल्याण टोला के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर में एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गयी जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों के गंभीर होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग मुंडन संस्कार संपन्न करके देवघर से लौट रहे थे.

देवघर से लौट रहे थे लखीसराय

जानकारी के अनुसार, लखीसराय के बसौनी गांव के रहने वाले मन्नु महतो अपने बेटे सचिन का मुंडन कराने के लिए परिवार और रिश्तेदारों को लेकर दो ट्रैक्टर पर सवार होकर रविवार को देवघर गए थे. रविवार रात्रि में सब कार्यक्रम संपन्न करके सभी सोमवार सुबह को लौट रहे थे. इसी दौरान मुंगेर में एक लाइन होटल पर सभी रूके. ट्रैक्टर को वहीं पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था. बताया गया कि इसी दौरान अचानक एक ट्रक जो बरियारपुर से मुंगेर की ओर जा रहा था वो अनियंत्रित हो गया और ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी.

Also Read: बिहार: बांका में जहां सोने के भंडार होने की है संभावना, खुदाई के दौरान वहां से निकल रहे सुनहरे पत्थर
ट्रॉली से नीचे गिर गए लोग, दो की मौत

बताया गया कि ट्रक से लगी टक्कर के बाद ट्रैक्टर में सवार सभी लोग ट्रॉली से नीचे गिर गए. इस हादसे में एक महिला की मौत मौके पर हो गयी. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के क्रम में एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया.मुंगेर सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना से आक्रोशित पीड़ितों ने सड़क पर महिला का शव रखकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें