बिहार: मुंगेर को नए साल में मिलेगा पहला फोरलेन, मेडिकल कॉलेज समेत जानिए और किन प्रोजेक्ट का आगे बढ़ेगा काम..

मुंगेर को नए साल से काफी उम्मीदें रहेंगी. इस साल ही मुंगेर को पहला फोरलेन मिल सकता है. वहीं मेडिकल कॉलेज का जो सौगात जिले को मिला है उसका काम इस साल शुरू हो सकता है. राजधानी एक्सप्रेस भी यहां ठहरेगी. जानिए और क्या-क्या मिलेगा..

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 3:29 PM

राणा गौरी शंकर, मुंगेर

नए साल से बिहार को काफी उम्मीदें रहेंगी. यह साल मुंगेर वासियों के लिए भी खुशियों का सौगात लेकर आया है. इस वर्ष जहां मुंगेर को पहला ग्रीनफील्ड फोरलेन मिलेगा. वहीं मुंगेर मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होगा. इसके साथ ही मुंगेर जिले के जमालपुर होकर अगरतल्ला- नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन भी आरंभ होगा. साथ ही इस वर्ष मुंगेर को 100 बेड वाला मॉडल अस्पताल का भी सौगात मिलेगा.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क

नया साल मुंगेर के विकास को लेकर उम्मीदों भरा वर्ष होगा. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क की सौगात इस वर्ष लोगों को मिलेगा. जिससे न सिर्फ मुंगेर बल्कि पूर्व बिहार की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. विदित हो की यह इस क्षेत्र का पहला फोरलेन सड़क होगा. जो मुंगेर से सुल्तानगंज-भागलपुर-कहलगांव होते हुए झारखंड के मिर्जाचौकी को जोड़ेगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ-80 के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होने से सड़क यातायात सुगम होगा. मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच बन रही 123 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क को अप्रैल 2024 तक बना लेने का लक्ष्य है. पहले और तीसरे चरण पर 1850 करोड़ और दूसरे व चौथे चरण पर 2200 करोड़ यानी कुल 4050 करोड़ की राशि खर्च हो रही है.

फोरलेन बनने से होगा बड़ा फायदा

फोरलेन बनने से न सिर्फ बारिश के समय टापू में तब्दील होने वाले अंग प्रदेश के जिलों के विभिन्न शहरों की कनेक्टिविटी काफी मजबूत होगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी तेज हो जायेगी. फोरलेन सड़क के दोनों ओर छोटे, मझोले व बड़े व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियां में वृद्धि होगी. इस फोरलेन सड़क से करीब 10,000 लोगों की जीवनशैली में बदलाव आया है. इसके बन जाने से कई महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचना आसान हो जायेगा. पर्यटन क्षेत्र में बदलाव आयेगा.

Also Read: मुंगेर में हुई बेगूसराय जैसी वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने की आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग
राजधानी एक्सप्रेस से भी कर सकेंगे सफर

जनवरी में ही राजधानी एक्सप्रेस से भी सफर का आनंद इस रूट पर लोग ले सकेंगे. जमालपुर होकर तेजस राजधानी एक्सप्रेस दौड़ेगी. इस ट्रेन के परिचालन से जहां एक ओर देश की राजधानी दिल्ली, वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर क्षेत्र का आवागम सुगम होगा.

मुंगेर को मिलेंगा 100 बेड वाला मॉडल अस्पताल

325 करोड़ की लागत से सदर अस्पताल मुंगेर में 100 बेड का मॉडल अस्पताल निर्माण का कार्य चल रहा है. मॉडल अस्पताल में मूलभूत सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. मरीजों व उनके स्वजनों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियों, भवन में इमरजेंसी कक्ष, 20 से 25 बेड का एक वार्ड, एमआरआई, एक्सरे, पैथोलैब की सुविधा एक जगह मिलेगी. अत्याधुनिक ओपीडी बनाया जायेगा. जहां विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे.

मुंगेर किला के रूप में दिखेंगा मुंगेर रेलवे स्टेशन

मुंगेर स्टेशन नए साल में नए स्वरूप में दिखेगा. अमृत भारत योजना में शामिल इस स्टेशन के मुख्य द्वार मुंगेर किला की तरह दिखेंगा. 5 करोड़ की लागत से मुंगेर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. जिसका काम भी प्रारंभ हो गया है. स्टेशन पर दो तरफ से दो लिफ्ट लगायी जायेगी. जो यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचाएगी. साथ ही आने-वाले समय में स्टेशन के बाहर और अंदर कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

नया साल में बदला-बदला दिखेगा शहर का फुटपाथ

मुंगेर शहर का फुटपाथ भी नये साल में बदला-बदला दिखने लगेगा. क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने बड़े शहरों की तर्ज पर शहर के मुख्य बाजार मार्ग एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक लगभग 36 लाख की लागत से फुटपाथ बनाने का निर्णय लिया है. दोनों ओर नालों की मरम्मती कराने के साथ ही पेवर ब्लॉक बिछा कर फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण होने से मुंगेर शहर का फुटपाथ भी महानगर के फुटपाथ की तरह दिखेगा.

नये साल में तीन सड़क दिखेंगी चकाचक

मुंगेर शहर के तीन सड़कों का अधिग्रहण पथ निर्माण विभाग ने किया है. जिसमें चुआबाग से मनसरीतल्ले होते हुए खानकाह मोड़ से हसनगंज मोड़ पर एनएच-80 में मिल जायेंगी. जबकि एक सड़क शहर के पीएनबी चौक से जुबली वेल होते हुए मुर्गियाचक के समीप मुख्य सड़क में मिल जायेगी. जबकि एक सड़क शक्तिपीठ चंडिका स्थान को जोड़ने वाली है. नये साल में शहरवासियों को तीन चकाचक सड़कें मिलने की उम्मीद है

Next Article

Exit mobile version