19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में दो महिला सिपाहियों की हो रही है खूब तारीफ, दौड़कर यात्री विनोद का रेस्क्यू कर बचाई थी जान

मुंगेर जिले में दो महिला सिपाहियों की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फंस गया. इस दौरान वहां मौजूद महिला सिपाही अंकिता कुमार और सुमन लता मीणा ने यात्री का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई.

मुंगेर. जिले में दो महिला सिपाहियों की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल जिले के जमालपुर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फंस गया. इस दौरान वहां मौजूद महिला सिपाही अंकिता कुमार और सुमन लता मीणा ने यात्री का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे फंसे यात्री का महिला सिपाही ने जान बचाई. वहीं, इस रेस्क्यू को लेकर रेलवे के अधिकारी भी दोनों महिला आरक्षी का जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ब्रह्मपुत्र मेल में फंस गया था एक यात्री

मामला जिले के जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक का है. बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म एक से ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस दौरान विनोद शर्मा नाम के एक व्यक्ति जो मालदा से दिल्ली जा रहे थे. जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद वो नाश्ता का सामान लेने चले गए थे. ब्रह्मपुत्र मेल के खुलते ही विनोद कोच में सवार होने लगे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और कोच के नीचे आ गए.

महिला सिपाही ने यात्री का रेस्क्यू कर बचाई उसकी जान

वहीं, जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर तैनात महिला सिपाही अंकिता कुमार और सुमन लता मीणा दौड़ पड़ी और यात्री विनोद को नीचे से ऊपर खींचा. इस स्थिति में भी दोनों महिला सिपाही ने यात्री का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. फिर ट्रेन को रोका गया. उसके बाद विनोद सवार हुए. जान बचाने के लिए यात्री ने आभार जताया. इस बहादुरी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है. लोग दोनों सिपाहियों की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं.

रेलवे के अधिकारी भी कर रहे हैं तारीफ

इस घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कैसे दोनों महिला सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए यात्री का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. वहीं, रेलवे के अधिकारी भी दोनों महिला आरक्षी का जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें