बिहार में बने हथियार से कर्नाटक में की गयी थी गोलीबारी, एसटीएफ ने मुंगेर से तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

कर्नाटक के अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराने के मामले में मुंगेर के तीन हथियार तस्करों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कर्नाटक पुलिस, बिहार एसटीएफ व मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर तीनों हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2022 8:16 AM

मुंगेर. कर्नाटक के अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराने के मामले में मुंगेर के तीन हथियार तस्करों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कर्नाटक पुलिस, बिहार एसटीएफ व मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर तीनों हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उनका मेडिकल चेकअप व न्यायालय में उपस्थापन कराया गया और उसके बाद कर्नाटक पुलिस उसे लेकर अपने साथ चली गयी.

एक व्यवसायी पर हुई थी फायरिंग

कर्नाटक के हावेरी जिले में अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी थी. इसमें व्यवसायी घायल हो गया था. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में अपराधी मंजूनाथ उर्फ मलिक को गिरफ्तार किया. उसने गोलीबारी में न सिर्फ अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि हथियार कहां से और किसने उपलब्ध कराया, यह भी बताया.

बिहार एसटीएफ की मदद से हुई गिरफ्तारी

इसी सिलसिले में कर्नाटक पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर वस्वराज के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के साथ मुंगेर पहुंची. मुंगेर पुलिस के सहयोग से रविवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर तीनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हथियार तस्करों में मो आसिफ आलम, मो शाहिद चांद और मो शमशाद आलम शामिल है.

ठगी करने वाले नौ पर केस दर्ज, चार को जेल

इधर, बांका स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बांका में चल रहे नामित ग्लैज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों के विरुद्ध रविवार को थाना में नौ नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी ठगी के शिकार पीड़ित जिला समस्तीपुर, थाना उजीयारपुर ग्राम सैदपुर के निवासी रीतिक रौशन कुमार एवं समस्तीपुर के ही सातनपुर गांव निवासी आयुष गुप्ता के शिकायत पर दर्ज की गयी है. कहा गया है कि उक्त लोगों के द्वारा कई लोगों को अपना शिकार बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version