9:30 घंटे अनिश्चित विलंब से पहुंची 09093 उधना-भागलपुर स्पेशल
Udhna-Bhagalpur special
9:30 घंटे अनिश्चित विलंब से पहुंची 09093 उधना-भागलपुर स्पेशल
जमालपुर. 09093 उधना-भागलपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को अपने निर्धारित समय से लगभग 9:30 घंटे निश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 4:42 बजे है. जो अपराह्न 14:30 बजे पहुंची. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि उधना से ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही रवाना हुई थी. लेकिन जबलपुर तक ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेट हो गई. जबकि 5 घंटे लेट चलकर कटनी पहुंची. वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 7 घंटा और पटना 8:30 घंटे विलंब से पहुंची. जबकि जमालपुर तक ट्रेन 9:30 घंटे विलंब से पहुंची. वहीं 03459 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे से अधिक विलंब से चलकर मध्य रात्रि 1:50 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 23:35 बजे है. 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9:40 बजे की जगह अपराह्न 12:05 बजे जमालपुर आई. जबकि 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची. ——————————————————————————————
बॉक्स——————————————————————————————–
जमालपुर . सूरत से मालदा टाउन और मालदा टाउन से उधना के लिए एक-एक ट्रिप स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 09013 डाउन सूरत-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सूरत से 16 अप्रैल की रात्रि 8 बजे मालदा टाउन के लिए रवाना हुई है. जो तीसरे दिन पूर्वाह्न 11:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन मालदा टाउन से सूरत के लिए नहीं, बल्कि मालदा टाउन से उधना के लिए 19 अप्रैल को सुबह 9:05 बजे रवाना होगी. जो तीसरे दिन मध्य रात्रि 12:35 बजे उधना पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी.