बरियारपुर. प्रखंड के आंबेडकर भवन में सोमवार को ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ श्वेता कुमारी ने विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत लाभुकों के बीच 1.32 करोड़ रुपये ऋण का चेक उपलब्ध कराया. शिविर में सबसे ज्यादा ऋण बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा दिया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि ऋण वितरण शिविर के दौरान यूको बैंक से 40 लाख, एसबीआई रामपुर कलान शाखा से चार, ग्रामीण बैंक खड़िया से 7.50, ग्रामीण बैंक बरियारपुर से 3, ग्रामीण बैंक कल्याणपुर से 4.50, को-ऑपरेटिव बैंक बरियारपुर से 14.16, बैंक ऑफ इंडिया से 54 एवं इंडियन बैंक से 5 लाख का ॠण ऋणधारकों दिया गया. उन्होंने ऋणधारकों से कहा कि जिसे कार्य के लिए ॠण ले रहे हैं, इन पैसों का वहीं उपयोग करें और बैंकों द्वारा तय किये गये मासिक किस्त को समय पर अदायगी भी करें. ताकि बैंक पुनः आपको ऋण दे सके और बैंक और ऋणधारकों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे. मौके पर बैंकों के शाखा प्रबंधक निशा रानी, शैलेश कुमार, एसके विश्वास, धीरज कुमार, अमित कुमार अभिनव, महिमा कुमारी, संजय कोड़ा, मुकेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है