ब्लड बैंक में 10 रक्तवीरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

संगठन 5 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य करते आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:29 PM

श्री राम सेना संगठन मुंगेर के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मुंगेर श्रीराम सेवा संगठन जिला ईकाई द्वारा रविवार को सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैजुद्दीन तथा सिनियर टेक्नीिशियन संजय कुमार की देखरेख में 10 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि रक्तदान करने से कमजोरी नहीं होती है, बल्कि हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है. साथ ही रक्तदान करने से तनाव कम होता है और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है. इस दौरान श्रीराम सेना संगठन के कार्यकर्ताओं नीरज कुमार, विकाश दुबे, रॉनी पटेल उर्फ सौरभ, विशाल कुमार, अजित कुमार, नीतीश कुमार, सोमीत कुमार, रजनीकांत शर्मा, राहुल जायसवाल, सौरभ कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. जिलाध्यक्ष विकाश दुबे ने बताया कि संगठन 5 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य करते आ रही है. संगठन की ओर से अबतक कुल 221 लोगों को रक्त दिलवाया गया है. मौके पर ब्लड बैंक के एलटी रूपेश कुमार, विकाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version